- Home
- /
- बंजारा समाज के आध्यात्मिक गुरु...
बंजारा समाज के आध्यात्मिक गुरु रावजी महाराज का निधन

डिजिटल डेस्क,मुंबई । बंजारा समुदाय के आध्यात्मिक गुरु श्री संत राम रावजी महाराज का महानगर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 84 वर्षीय धर्मगुरु का पिछले एक महीने से इलाज चल रहा था और शुक्रवार रात लगभग 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। रामरावजी महाराज को अंधविश्वास के प्रतिजागरूकता फैलाने, साक्षरता को प्रोत्साहन देने और दहेज प्रथा के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए जाना जाता था।
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत अन्य राजनीतिक नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि श्री राम राव बापू महाराज जी को समाज के प्रति उनकी सेवा और आध्यात्मिक ज्ञान के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने गरीबी और लोगों की समस्याओं के उन्मूलन के लिए अथक कार्य किया।प्रधानमंत्री ने कहा-कुछ महीने पहले मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। दुख की इस घड़ी में उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि रामरावजी महाराज का निधन बंजारा समुदाय ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी आध्यात्मिक गुरु को श्रद्धांजलि दी।
Created On :   31 Oct 2020 7:09 PM IST