30 सेकंड में ही पूरे परिसर को कोरोना मुक्त करेगी यह मशीन- जानिए और क्या है खूबी

This machine will free the entire corona area in 30 seconds - know what else is there
30 सेकंड में ही पूरे परिसर को कोरोना मुक्त करेगी यह मशीन- जानिए और क्या है खूबी
30 सेकंड में ही पूरे परिसर को कोरोना मुक्त करेगी यह मशीन- जानिए और क्या है खूबी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोविड-19 से प्रभावित परिसर को 30 सेकंड में वायरस मुक्त करने वाली अतुल्य माइक्रोवेव मशीन तैयार की गई है। दावा किया जा रहा है यह मशीन परिसर को 30 सेकंड में वायरस मुक्त करेगी। मशीन का लोकार्पण केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने किया। मशीन तैयार करने में राज्यसभा सदस्य विकास महात्मे ने सलाहकार की भूमिका निभाई है। उनके अनुसार मेसर्स टेक्नोलाॅजी ने डीआरडीओ द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित मानकों के अनुसार इसे तैयार किया है। इसके दुष्परिणाम नहीं है। आॅफिस और फर्नीचर को मशीन द्व्रारा 30 सेकंड में कोरोना मुक्त किया जाएगा। लोकार्पण के समय विकास महात्मे, शिवाणी दाणी व अन्य उपस्थित थे।

Created On :   11 Aug 2020 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story