- Home
- /
- इस बार पणन महासंघ नहीं खरीदेगा...
इस बार पणन महासंघ नहीं खरीदेगा कपास

डिजिटल डेस्क,वर्धा। फिलहाल खुले बाजार में कपास को मिल रहे दाम यह समर्थन दाम से अधिक है। इस कारण किसानों को फिलहाल शासकीय कपास खरीदी की आवश्यकता नहीं है। यह दाम आगे भी कायम रहने से सीसीआई ने खुले बाजार में जाने का निर्णय लिया है। इस कारण पणन महासंघ की ओर से इस बार कपास की खरीदी नहीं होने वाली है।
गत कुछ वर्षो से पणन महासंघ सीसीआई का सब एजंेट के रूप में काम कर रहा है। इस बार उनकी ओर से आवश्यकता के अनुसार खुले बाजार में कपास की खरीदी की जाने वाली है। इस के अलावा इस प्रक्रिया में उनकी ओर से सहभाग लेने के संदर्भ में भी पणन महासंघ को पत्र नहीं मिला है। इस पर पणन महासंघ की पणन मंत्री के साथ बैठक होने पर उनकी ओर से खरीदी के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना नहीं आयी है। इस कारण फिलहाल तो भी पणन महासंघ द्वारा कपास की खरदी की जाएगी, इस की कोई संभावना नहीं रहने का कपास पणन महासंघ की ओर से बताया गया है।
कपास खरीदी के लिए पणन महासंघ की ओर से बैंक से कर्ज लिया जाता हे। इसी कर्ज पर सभी व्यवहार होते हंै। इस संदर्भ में पणन महासंघ की ओर से बैंक के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई की गयी। मात्र शासन की ओर से कोई भी सूचना नहीं आने से यह कार्रवाई फिलहाल रोकी गयी है। शासन ने खुले बाजार में आने के संदर्भ में निर्णय दिया तो लिए जाने वाले कर्ज की गैरंटी शासन ने लंे, एेसी भूमिका पणन महासंघ की ओर से ली गयी है। इस बार के मौसम में सीसीआई खुले बाजार में उतरकर कपास खरीदी करने वाला है। इस कारण उन पर किसी का भी बंधन नहीं रहेगा। अब तक उनकी ओर से पणन महासंघ को सब एजेंट के रूप में नियुक्त किया जाता था। इस से होने वाली खरीदी से किसी तरह उनका खर्च निकलता था। परंतु अब सीसीआई द्वारा खुले बाजार में उतरकर कपास की खरीदी की जाएगी। इस खरीदी में उन्होंने अब तक पणन महासंघ को सहभागी करने के संबंध में कोई बुलावा नहीं आया है। इस कारण पणन महासंघ इस बार कपास खरीदी प्रक्रिया से दूर रहने की संभावना है
नहीं मिले सरकारी निर्देश
कपास खरीदी में सहभाग लेने के संदर्भ में फिलहाल सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं मिले है। इस कारण इस बार के मौसम में पणन महासंघ कपास खरीदी से दूर रहने की संभावना है। - राजाभाऊ देशमुख, अध्यक्ष, कपास पणन महासंघ.
Created On :   11 Nov 2021 2:11 PM IST












