झारखंड में चाईबासा के पास टैंकर पलटने से तीन बच्चों की मौत

Three children died after tanker overturned near Chaibasa in Jharkhand
झारखंड में चाईबासा के पास टैंकर पलटने से तीन बच्चों की मौत
झारखंड झारखंड में चाईबासा के पास टैंकर पलटने से तीन बच्चों की मौत

डिजिटल डेस्क, चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र के जांगीबुरू गांव में एक ऑयल टैंकर के पलटने से उसके नीचे दबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गयी। हादसा मंगलवार लगभग 11 बजे का है। हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा है। गुस्साये ग्रामीणों ने इसके बाद पोखरिया से बलनडीहा जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

जांगीबुरूगांव जमशेदपुर-चाईबासा रोड का है। बताया गया कि इंडियन ऑयल कंपनी का एक टैंकर जमशेदपुर से चाईबासा जा रहा था, तब संकरी घाटीनुमा क्षेत्र जांगीबुरु में टैंकर पीछे लुढ़कने लगा। ब्रेक फेल हो जाने के कारण टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क किनारे बैठे तीन बच्चे टैंकर के नीचे दब गये। यह स्थान जांगीबुरू स्कूल के पास है। मृतकों में सिंगराय साय की पांच साल की बच्ची सुखमति तामसोय, आठ माह का बच्चा सागर तामसोय और डिबरू तामसोय का छह महीने का पुत्र पानो तामसोय शामिल हैं। बच्चों की मौत से गांव में चीख-पुकार मच गयी।

टैंकर चालक शंकर पासवान का कहना है कि टैंकर का ब्रेक अचानक फेल हो गया। घटना की सूचना पाकर मंझारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है। वे मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि जिला प्रशासन की टीम को मौके पर भेजा गया है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 July 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story