Bigg Boss 19: तीसरे दिन ही बिग बॉस में दाल पर मचा बवाल, गौरव खन्ना से भिड़े घरवाले, बसीर अली भी हुए एग्रेसिव

तीसरे दिन ही बिग बॉस में दाल पर मचा बवाल, गौरव खन्ना से भिड़े घरवाले, बसीर अली भी हुए एग्रेसिव
  • तीसरे दिन ही बिग बॉस में दाल पर मचा बवाल
  • गौरव खन्ना से भिड़े घरवाले
  • बसीर अली भी हुए एग्रेसिव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से अपने ड्रामे और विवादों के लिए मशहूर रहा है। और बिग बॉस 19 की शुरुआत ड्रामे और विवाद के साथ हो गई है। 16 कंटेस्टेट की घर के अंदर धमाकेदार एंट्री हुई। पहले ही हफ्ते बिग बॉस ने घरवालों को झटका दिया। पहले ही हफ्ते में घर के सात लोग नोमिनेट हो गए हैं। और अब घर के अंदर बहस और झगड़े का माहौल तेजी से गरमाने लगा है। जैसे ही 27 अगस्त का प्रोमो सामने आया, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। बिग बॉस के घर में दाल पर बवाल मचता दिखाई दे रहा है। जिसमें गौरव खन्ना और जीशान कादरी आमने-सामने आ गए है।

दाल पर हुआ बवाल

घर के अंदर खाना हमेशा से झगड़ों की जड़ रहा है और इस बार भी वही नजारा देखने को मिल रहा है। हुआ यूं कि घरवालों का कहना है कि गौरव खन्ना ने तीन कटोरी दाल खा ली, जिस पर जीशान कादरी का पारा चढ़ गया। जीशान ने गुस्से में गौरव को जाहिल आदमी तक कह डाला। बसीर अली ने भी गौरव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने घरवालों के लिए कोई परवाह नहीं की और अपनी मनमानी की।

गौरव ने खुद को सही ठहराते हुए कहा कि उन्होंने दाल केवल एक बार ही ली थी, लेकिन जीशान और बसीर का आरोप था कि उन्होंने बार-बार सर्व किया। गौरव ने इस बहस से तंग आकर तीखा रिएक्शन दिया है और कहा- 'अगर इतनी ही दिक्कत है तो मुझे नॉमिनेट कर दो।' उनके इस एटिट्यूड ने माहौल को और ज्यादा गरमा दिया।

पहले हफ्ते में ही हुआ सात नॉमिनेशन

पहले ही हफ्ते बिग बॉस ने घरवालों को झटका दिया। इस सीजन में नॉमिनेशन टास्क के दौरान सभी सदस्यों को खुले में ही अपनी तरफ से एक-एक नाम देना था, जो उनके मुताबिक घर में रहने के लायक नहीं है। इसी दौरान सभी बारी-बारी से एक-एक नाम लेने लगे। ऐसे में वोटिंग और आपसी चर्चा के बाद कुल सात नाम सामने आए। घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट कुछ इस तरह है- अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसेक, प्रणित मोरे।

Created On :   27 Aug 2025 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story