Tanya Mittal Trolled: 'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल ने दिए तीन अटपटे बयान कहा-‘मुझे बॉस कहकर बुलाओ..’, यूजर्स ने लगाई क्लास

- 'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल ने दिए अटपटे बयान
- यूजर्स ने लगाई क्लास
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'बिग बॉस 19' की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। जिसमें 16 कंटेस्टेट की घर के अंदर धमाकेदार एंट्री हुई। रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से अपने ड्रामे और विवादों के लिए मशहूर रहा है। और बिग बॉस की शुरुआत ड्रामे और विवाद के साथ हो गई है। शो के पहले ही दिन झगड़े, तकरार और अटपटे बयान आने शुरु हो गए हैं। मगर इस बार जिस कंटेस्टेंट ने अपने अजीबों गरीब बयानों से सबसे ज्यादा अब तक ध्यान खींचा है, वो हैं इंफ्लुएंसर और बिजनेसवुमन तान्या मित्तल। उनके अटपटे बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
सिक्योरिटी को लेकर तान्या ने किया शो ऑफ
तान्या ने दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत में अपनी सिक्योरिटी को लेकर भी दावे किए। उन्होंने बताया कि वह चार पीएसओ और दो गाड़ियों के काफिले के साथ चलती हैं। हालांकि उन्हें अभी तक कोई धमकी नहीं मिली, लेकिन उन्होंने कहा कि सुरक्षा रखना उनकी आदत और शौक दोनों है। इतना ही नहीं, वह शो में पूरे नौ सूटकेस लेकर पहुंचीं, ताकि उनकी आलीशान लाइफस्टाइल पर कोई समझौता न हो।
तान्या के ग्लैमरस इमेज पर किया कमेंट
प्रणित मोरे के साथ बातचीत में तान्या ने तर्क दिया कि उन्होंने बिना अपनी संस्कृति छोड़े और बिना ग्लैमरस इमेज के यहां तक सफर तय किया है। उनका कहना है कि जहां बाकी एक्ट्रेसेस को अपनी पहचान और कपड़ों से समझौता करना पड़ता है, वहीं उन्होंने साड़ी पहनकर ही बिग बॉस जैसे प्लैटफॉर्म में हिस्सा लिया। इसे वह अपनी उपलब्धि मानती हैं।
मुझे बॉस कहकर बुलाओ
घर में एंट्री करते ही तान्या ने साफ जता दिया कि वो चाहती हैं सभी उन्हें 'बॉस' कहकर बुलाएं। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ यूजर्स ने इसे मजाक में लिया तो कुछ ने इसे ओवरकॉन्फिडेंस बता दिया। कई यूजर्स ने तान्या को उनके इस बर्ताव के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं किसी ने उन्हें 'उर्वशी रौतेला 2.0' तक कह दिया।
सोशल मीडिया पर आ रहे यूजर्स के ऐसे रिएक्शन
#TanyaMittal who says she is the sanskari Pooja paath karne wali ladki who can never expose like other actresses showing her Sanskar on Instagram reels #BiggBoss19 #BiggBoss #SalmanKhan pic.twitter.com/1Q2nFz3tNi
— Jayadev Nair (@JayadevNair29) August 25, 2025
Such A Bichari
— Saurav (@got69chills) August 25, 2025
Larkiyon Ke Liye Sab Mushkil Hai Lekin Aang Pradarshan Karkr Famous Hona Isn’t…..
If Hypocrisy Have A Name It Would Be Tanya Mittal
I Hope Salman Sir Will Address This On Weekend Ka War.#BiggBoss19 #TanyaMittal pic.twitter.com/yR6BLxjAQk
#TanyaMittal really entered #BB19 with "My this, my that, my bodyguards" etc
— ・゚ ˖ ࣪ ⊹ (@ughitsalima) August 25, 2025
She’s serving insecurity & outdated gyaan. And that line ‘saree pehn kar yahan tak aagyi hun’ like girl… any sense? defaming others.
That’s not superiority, that’s pure delusion. #BiggBoss19 pic.twitter.com/L7IVH07Mr1
Class 6th Nibbi Be Like #TanyaMittal • #BiggBoss19 • #BB19 pic.twitter.com/57LP99qgwQ
— (@Hey__Captain) August 25, 2025
Kuch log jab tak muh nhi kholte tabhi Tak ache lagte hain jaise muh khola sab satyanash taniya mittal ke liye hi kaha gaya hai...boss itna ghamand to Pm cm ias aur ambani ji me bhi nhi rhta boss #TanyaMittal #BB19 #BiggBoss #MridulTiwari pic.twitter.com/iDyr9Gbctf
— adam smith (@adamsmi119578) August 26, 2025
Created On :   26 Aug 2025 5:37 PM IST