सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: गोविंदा और सुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों पर लगाया ब्रेक, कपल ने साथ मनाई गणेश चतुर्थी, मिठाई भी बांटी

गोविंदा और सुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों पर लगाया ब्रेक, कपल ने साथ मनाई गणेश चतुर्थी, मिठाई भी बांटी
  • गोविंदा और सुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों पर लगाया ब्रेक
  • कपल ने साथ मनाई गणेश चतुर्थी, मिठाई भी बांटी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते लंबे समय से हिरो नंबर वन गोविंदा और सुनीता आहूजा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कपल को लेकर ये रुमर्स फैले हुए हैं की दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और उनका तलाक होने वाला वाला है। लेकिन अब गोविंदा और सुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व कपल एक साथ आया है और साथ में त्योहार को सेलिब्रेट किया है। तलाक की खबरों के बीच कपल ने एक साथ गणपति बप्पा का स्वागत किया और साथ मिलकर पैपराजी को मिठाई भी बांटी।

साथ दिए पैपराजी को पोज

हाल ही में खबरें आई थीं कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर 'चीटिंग' का आरोप लगाते हुए तलाक के लिए अर्जी दी है। लेकिन अब गणेश चतुर्थी के मौके पर सुनीता और गोविंदा को एक साथ देखा गया है। गोविंदा और सुनीता ने एक साथ गणेश चतुर्थी मनाई है दोनों ने मिलकर गणपति बप्पा का स्वागत किया है। कपल ने इस खास मौके पर पैपराजी को मिठाई भी बांटी। तस्वीरों में दोनों के चेहरे पर त्योहार की खुशी साफ झलक रही है।

ट्विनिंग करते आए नजर

गोविंदा और सुनीता गणपति उत्सव के दौरान मरून आउटफिट में ट्विनिंग करते भी दिखे। मरून सिल्क साड़ी पहने और बालों में गजरा लगाए सुनीता खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं मरून कलर का कुर्ता पहने गोविंदा भी खूब जच रहे थे। अपने लुक को एक्टर ने गोल्डन चुनरी के साथ पूरा किया था। गोविंदा और सुनीता ने इस दौरान एक साथ जमकर पोज भी दिए। उन्होंने गणपति बप्पा के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं।

Created On :   27 Aug 2025 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story