पन्ना में तीन दिवसीय हीरों की नीलामी हुई शुरू, नीलामी में मंदी का असर पहले दिन सिर्फ १३ नग हीरें ही हुए नीलाम  

Three-day diamond auction started in Panna
पन्ना में तीन दिवसीय हीरों की नीलामी हुई शुरू, नीलामी में मंदी का असर पहले दिन सिर्फ १३ नग हीरें ही हुए नीलाम  
पन्ना पन्ना में तीन दिवसीय हीरों की नीलामी हुई शुरू, नीलामी में मंदी का असर पहले दिन सिर्फ १३ नग हीरें ही हुए नीलाम  

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिला मुख्यालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एक हॉल में बनाए गए नीलामी केन्द्र में आज २१ फरवरी से तीन दिवसीय हीरों की नीलामी प्रारंभ हो गई। तीन दिवसीय हीरों की इस नीलामी में कुल २१८ नग छोटे-बडे हीरे जिनकी कुल अनुमानित कीमत चार करोड़ तेरह लाख से अधिक बताई जा रही है एवं कुल वजन ३७२.६६ केैरेट है शुरू हुई नीलामी के पहले दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी समय से चल आ रही मंदी का असर देखने को मिला और पहले दिन २१ फरवरी को हीरे की 
नीलामी में ०६ ट्रे में रखे गए १३ नग हीरे कुल वजनी २६.२८ कैरेट की नीलामी हो सकी और पहले दिन नीलामी के लिए निकाले गए कई हीरे उचित भाव पर बोली नही होने की वजह से पेडिंग हो गए। मिली जानकारी के अनुसार आज पहले दिन हीरो की नीलामी मेंं ३२ ट्रे में कुल ८१ नग छोटे-बडे हीरे वजनी १३२.९३ कैरेट रखे गए थे। जिसमें ९.६४ केैरेट वजनी हीरा भी शामिल किया गया था। जिसमें नीलामी के पहले दिन आज ०६ ट्रे में रखे गए कुल १३ नग हीरे वजनी २६.२८ कैरेट कीमत २४ लाख १७ हजार ७२३ रूपए मूल्य पर नीलाम हुए। हीरों की नीलामी की प्रक्रिया सुबह ११ बजे से प्रारंभ हुई जिसमें दोपहर ०१ बजे तक नीलामी के पहले दिन निकाले गए हीरों की जांच परख के लिए नीलामी हॉल में हीरो का प्रदर्शन किया गया इसके पश्चात ट्रे क्रम में हीरों की नीलामी की कार्यवाही शुरू की गई। हीरों की नीलामी के लिए ९.६४ केैरेट के बडे अच्छी क्वालिटी के हीरो को लेकर बोली लगाई गई किन्तु भाव नही मिलने से आकर्षण केन्द्र रहा हीरा पेडिंग हो गया। ९.६४ कैरेट वजनी हीरे पर ०२ लाख ९५ हजार रूपए प्रति कैरेट के भाव पर अधिकतम बोली लगी थी और भाव नही मिलने पर हीरो को पेडिंग में रखा गया 
नीलामी में झारखण्ड,गुजरात,महाराष्ट सहित अन्य स्थानों के साथ ही जिले के कुल ४१ व्यापारियों ने पहले दिन भाग लिया। हीरो की नीलामी २३ फरवरी तक चलेगी। नीलामी में मंदी के असर से अच्छा भाव नही मिलने से तुआदारों की चिन्ताएं बढ़ गई है कारण है कि तुआदारों को उनके द्वारा उथली खदानों से प्राप्त जो हीरे जमा किए जाते है उसकी राशि का भुगतान नीलामी होने पर नीलामी की राशि में से रॉयटी काटकर हीरा कार्यालय द्वारा किया जाता है। गत नीलामी में भी बडी संख्या मेंं हीरे नीलाम नही हो सकते थे और इस बार भी स्थिति उसी तरह से दिख रही है।

Created On :   22 Feb 2023 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story