नकली पहचान पत्र के साथ लोकल में सफर कर रहे तीन गिरफ्तार

Three gangsters traveling in local with fake identity card
नकली पहचान पत्र के साथ लोकल में सफर कर रहे तीन गिरफ्तार
नकली पहचान पत्र के साथ लोकल में सफर कर रहे तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नकली क्यूआर कोड आधारित पहचान पत्र बनाकर रेलवे में सफर कर रही एक महिला समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। इससे पहले इसी तरह के मामले में वडाला रेलवे स्टेशन से एक आरोपी को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि आरोपियों को नकली क्यूआर कोड आधारित पहचान पत्र कौन बनाकर दे रहा है।  बोरिवली में पुलिस ने आयुषी गुप्ता (21) को नकली पहचान पत्र के साथ गिरफ्तार किया है।

प्लेटफॉर्म क्रमांक 10 पर जब रेलवे कर्मचारी ने युवती का टिकट चेक किया तब उसमें दूसरी जानकारी सामने आयी। इससे पता चला कि क्यूआर कोड में कुछ गड़बड़ है। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में पता चला कि युवती मरीन लाइंस में किसी इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकान में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करती है। लेकिन युवती के पास जो पहचान पत्र मिला उसमें उसे मुंबई महानगर पालिका का कर्मचारी बताया गया था। इसी तरह दादर इलाके से अलीम पटेल (19) और मोहम्मद आंसी अब्दुल सत्तार (34) नाम के दो आरोपियों को नकली पहचान पत्र के साथ दबोचा गया । बता दें कि लोकल ट्रेन में सफर के लिए फिलहाल अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही क्यूआर कोड आधारित पहचान पत्र दिए गए हैं । 

 

Created On :   24 Aug 2020 6:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story