बिना रायल्टी रेत ले जाता टिप्पर चालक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिना रायल्टी के दिनदहाड़े तेज गति से जा रहे अवैध रेत से लदे टिप्पर ट्रक को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने टिप्पर ट्रक चालक मोहम्मद अफजल को गिरफ्तार किया है। ट्रक में करीब 5-6 ब्रास चोरी की रेत लदी थी, जो चालक बिना रायल्टी के ले जाते पकड़ा गया। टिप्पर ट्रक व रेत सहित करीब 10 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। कलमना थाने में आरोपी मोहम्मद अफजल पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। यह टिप्पर ट्रक विनोद भोयर कलमना निवासी का बताया जा रहा है। इस इलाके में बिना रायल्टी के भी रेत के टिप्पर ट्रक चल रहे हैं। इस घटना से मामला उजागर हो गया है।
पुलिस वाहन देखते ही की भागने की कोशिश
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को कलमना थाने का गश्तीदल परिसर में अवैध धंधेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने निकला था। इस दौरान गश्तीदल को भरतवाड़ा रोड पर तेज रफ्तार से आ रहा टिप्पर ट्रक (एमएच 49 एटी- 2184) के चालक मोहम्मद अफजल ने पुलिस वाहन को देखते ही वाहन की गति तेज कर दी। टिप्पर की गति इतनी अधिक थी कि पुलिस गश्तीदल के वाहन को उसका पीछा करना पड़ा।
Created On :   6 April 2023 11:18 AM IST