आज 20 केन्द्रों पर लगाया जायेगा कोविड का टीका!

Today, covid vaccine will be applied at 20 centers!
आज 20 केन्द्रों पर लगाया जायेगा कोविड का टीका!
आज 20 केन्द्रों पर लगाया जायेगा कोविड का टीका!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में कोविड वेक्सीन आमजन को लगाने का अभियान एक मार्च से शुरू हुआ है, जिसमे लगातार कोविड टीकरण केन्द्रों पर आमजन को कोविड वेक्सीन डी जा रही है। जिले के आमजन बड़े उत्साह से निर्धारित केन्द्रों पर आकर टीका लगवा रहे। ग्रामो में उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक वैक्सीन भेजी जा रही है और समुचित व्यवस्था की गई है। नजदीकी गांव के लोगो द्वारा लाभ लिया जा रहा है। ग्रामो की आशाओ द्वारा, रोजगार साहयक, आंगनवाडी द्वारा भी लोगो को जागरूक कर केन्द्रों तक पहुँचाया जा रहा है। 25 मार्च गुरूवार को शासकीय और निजी मिलाकर कुल 20 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय ने बताया कि जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के और 45 से 59 साल के लोगो को कोविड का सुरक्षित टिका लगाया जा रहा है। कोविड से बचाव के मात्र दो ही उपाय है, एक तो कोविड अनुकूल व्यवहार करना, जैसे मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस का पालन और हाथो को धोना या सेनीटाईज करना और दूसरा सरकार द्वारा चिन्हित आयु वार्ग का कोविड वेक्सिनेशन करना 25 मार्च को जिले के 16 शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर निशुल्क टीका लगाया गया और चार निजी अस्पताल में 250 रूपये शुल्क देकर आमजन लगवा रहे है।

भीड़ और असुविधा से बचने के लिए अपने मोबाइल से स्वयं पंजीयन कर सकते है। कोविन पोर्टल पर जिसकी लिंक selfregistration.cowin.gov.in पर जाकर मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर दर्ज कर पंजीयन करें। बुधवार को इन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल में लगेगा कोविड का टीका गायत्री मंदिर रोड महिला बस्ती गृह नीमच, रेडक्रास सोसायटी नीमच, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नीमच सिटी रोड, जीरन, बिसलवासकलां, चिताखेडा, पुराना नेत्रालय मनासा, रामपुरा, कुकडेश्वर, ग्राम बरथून, जावद, सिंगोली, डिकेन, नयागांव, सरवानिया महाराज, रतनगढ़ में टीका लगवाया गया। निजी हॉस्पिटल जहां पर 250 रूपये शुल्क देकर कोविड टीका लगवा सकते है, गोमबाई नेत्रालय नीमच, गुप्ता नर्सिंग होम, भंडारी नेत्र चिकित्सालय और चोरडिया हॉस्पिटल नीमच शामिल है।

Created On :   25 March 2021 9:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story