"लिफ्ट' पर ली थी चुटकी और अब दे दिए 84 लाख
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार ने बुधवार को नागपुर जिला न्यायालय की इमारत में 2 नई लिफ्ट लगाने के लिए 84 लाख रुपए की निधि मंजूर की है। खास बात ये है कि जिला न्यायालय की लिफ्ट से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की खास यादें जुड़ी हैं, जिसका जिक्र उन्होंने 19 मार्च को जिला न्यायालय की नई इमारत के उद्घाटन समारोह में अपने भाषण में किया। दरअसल, इस समारोह में फडणवीस ने अपने युवा जीवन की कुछ अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा था कि नई इमारत बनी तो शानदार है, लेकिन मैं इसकी लिफ्ट से एक बार ऊपरी मंजिल पर जाना चाहता हूं। क्योंकि पुरानी इमारत की लिफ्ट को लेकर मजाक में कहा जाता है कि जैसे ही इस पर लोग चढ़ते है, लिफ्ट खुद कहती है -"दो लोग कूद जाओ', इसके बाद ही वह ऊपर जाती है। फडणवीस का इशारा लिफ्ट की खराब स्थिति की ओर था। इस कार्यक्रम के ठीक 10 दिन बाद राज्य सरकार ने जिला न्यायालय की नई लिफ्ट के लिए निधि जारी किया है।
इसके पहले भी हो चुके हैं हादसे
गौरतलब है कि जिला न्यायालय में प्रतिदिन हजारों पक्षकारों, वकीलों और संबंधित व्यक्तियों का आना जाना होता है। 8 मंजिल की इस इमारत की 7वीं मंजिल तक अदालत है, जहां तक जाने के लिए पुरानी लिफ्ट लगी है। कई बार यह लिफ्ट बीच में बंद पड़ गई और अंदर कई लोग घंटों तक फंस गए। पिछले वर्ष तो लिफ्ट में फंसी एक महिला वकील को अस्पताल में भर्ती तक करना पड़ा था।
Created On :   30 March 2023 12:08 PM IST