राजनीति: पुडुचेरी में फिर से एनडीए की सरकार बनाएंगे मनसुख मंडाविया

पुडुचेरी, 16 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और अर्जुन राम मेघवाल की उपस्थिति में पुडुचेरी प्रदेश भाजपा महासमिति की बैठक हुई। बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही हार के डर से वोटों में हेराफेरी समेत विभिन्न झूठे प्रचार करने के लिए विपक्षी दलों की निंदा की गई।
यह बैठक ओल्ड पोर्ट कॉम्प्लेक्स में प्रदेश अध्यक्ष रामलिंगम की अध्यक्षता में हुई। इसमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, अर्जुन राम मेघवाल, राज्य प्रभारी निर्मल कुमार सुराणा, मंत्री नमशिवयम, जॉन कुमार, सांसद सेल्वागणपति और भाजपा विधायकों सहित 1500 से अधिक महासमिति सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में केंद्रीय उद्योग मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "हमारी पार्टी अन्य पार्टियों की तरह एक पारिवारिक पार्टी नहीं है। हर पार्टी की अपनी नीति होती है, लेकिन हमारी पार्टी राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध पार्टी है। यदि प्रत्येक स्वयंसेवक उद्देश्यपूर्ण ढंग से कार्य करे तो सभी गतिविधियां सफल होंगी।" उन्होंने यह भी कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम पुडुचेरी में फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार लाएंगे।
महासमिति की बैठक में कहा गया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के गठबंधन ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हार के डर से मतदान में धांधली का झूठा अभियान चलाया है। इन आरोपों की निंदा करते हुए चार निंदा प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें से एक प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के बारे में राहुल गांधी की अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा से जुड़ा है।
इसके अलावा उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन की प्रशंसा में 63 प्रस्ताव पारित किए गए। जीएसटी सुधार लाने और सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने वाले व्यापक आर्थिक परिवर्तन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की गई। केंद्र एवं राज्य सरकारों की उपलब्धियों की प्रशंसा में 63 प्रस्ताव पारित किए गए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Sept 2025 6:23 PM IST