राजनीति: राहुल को पंजाब के बाढ़ग्रस्त लोगों के बीच 'पप्पू' बनना बंद करना चाहिए तरुण चुघ

राहुल को पंजाब के बाढ़ग्रस्त लोगों के बीच पप्पू बनना बंद करना चाहिए तरुण चुघ
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पंजाब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर तीखा प्रहार किया है। चुघ ने राहुल पर 'पप्पू' जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बाढ़ग्रस्त लोगों के बीच नाटकबाजी बंद कर देनी चाहिए। उन्होंने राहुल के गुरदासपुर जिले में पंजाब पुलिस के साथ टकराव का जिक्र करते हुए कड़ी नाराजगी जताई।

चंडीगढ़, 16 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पंजाब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर तीखा प्रहार किया है। चुघ ने राहुल पर 'पप्पू' जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बाढ़ग्रस्त लोगों के बीच नाटकबाजी बंद कर देनी चाहिए। उन्होंने राहुल के गुरदासपुर जिले में पंजाब पुलिस के साथ टकराव का जिक्र करते हुए कड़ी नाराजगी जताई।

चुघ ने चंडीगढ़ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "राहुल गांधी को पंजाब के बाढ़ग्रस्त लोगों के बीच 'पप्पू' बनना बंद करना चाहिए। भारत-पाक सीमा पर जलमग्न क्षेत्र में जिम्मेदारी से पेश आना चाहिए था। जब हजारों लोग जूझ रहे थे, तो राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए थी, न कि नाटकबाजी।" उन्होंने राहुल के दौरे को पंजाबवासियों के लिए शर्मिंदगी बताया।

चुघ ने राहुल पर सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने की आदत का आरोप लगाते हुए कहा, "देश-विदेश में निजी दौरे किए, केंद्रीय एजेंसियों को जानकारी नहीं दी। पंजाब पुलिस ने दबाव में न आने का साहस दिखाया। अब विपक्ष के नेता को वर्दीधारी बलों का सम्मान करना चाहिए।" उन्होंने राहुल के दौरे को 'फोटो खिंचवाने' और 'मगरमच्छ के आंसू' बहाने का बताया।

भाजपा नेता ने कांग्रेस पर पंजाब के प्रति उदासीनता का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "गांधी परिवार और मल्लिकार्जुन खड़गे एक माह चुप रहे। यह ऑपरेशन ब्लूस्टार जैसी असंवेदनशीलता की याद दिलाता है।"

इससे पहले लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अमृतसर के अजनाला तहसील के घोनेवाल गांव का दौरा किया था। विवाद तब भड़का जब गुरदासपुर के तूर गांव पहुंचे राहुल को पाकिस्तान सीमा के पास कांटेदार तार पार करने से पंजाब पुलिस ने रोक दिया। राहुल ने एसपी युगराज सिंह से तीखी बहस की और कहा, "आप मुझे हिंदुस्तान में ही प्रोटेक्ट नहीं कर रहे।" पुलिस ने टूटी बॉर्डर फेंसिंग को सुरक्षा खतरा बताकर रोका।

बता दें कि पंजाब में अगस्त 2025 से जारी बाढ़ ने 13 जिलों के 1,400 से अधिक गांवों को तबाह कर दिया है। रावी, ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर चरम पर पहुंचने से 3.71 लाख एकड़ फसलें डूब गईं, जबकि 3.5 लाख लोग प्रभावित हुए और कई लोगों की मौत हो चुकी है। पीएम मोदी ने 9 सितंबर को हवाई सर्वेक्षण कर 1,600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की, जो राज्य के 12,000 करोड़ के एसडीआरएफ फंड के अलावा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2025 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story