बॉलीवुड: बॉबी देओल ने बताई आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में काम करने की वजह

मुंबई, 16 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल बहुत जल्द वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आएंगे। सीरीज में बॉबी देओल एक सुपरस्टार के रोल में दिखाई देंगे। हाल ही में बॉबी देओल ने इस सीरीज के बारे में आईएएनएस से बात की। उन्होंने बताया कि कैसे इस रोल के लिए बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही उन्होंने हां कर दी थी।
बॉबी देओल ने कहा, "जब मुझे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ऑफिस से फोन आया और उन्हें बताया कि वह इस शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं और शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान इसे डायरेक्ट कर रहे हैं तो मैंने कहा- 'मैं कर रहा हूं। मैंने स्क्रिप्ट सुनने के बारे में सोचा भी नहीं था, क्योंकि मैं समझ सकता हूं कि हर पिता अपने बेटे के लिए क्या अच्छा करना चाहता है। मैं महसूस कर रहा था कि अपने बेटे के पहले प्रोजेक्ट को लेकर शाहरुख खान क्या फील कर रहे होंगे।"
हालांकि, आर्यन के जोर देने पर बॉबी देओल ने स्क्रिप्ट सुनी। बॉबी देओल ने कहा, "मैं आर्यन खान से मिला और उनके साथ 7 घंटे तक बैठा रहा। मैं बहुत खुश था, मैं उन्हें देखता ही रह गया। उनके दृढ़ विश्वास से मैं मंत्रमुग्ध था कि एक निर्देशक के रूप में उनकी समझ कितनी गहरी है। मुझे लगता है कि यही सबसे बड़ी वजह है कि यह शो इस तरह से बन रहा है। कास्टिंग कमाल की है। इस शो से जुड़े सभी लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है।"
बॉबी ने आगे बताया, "एक निर्देशक के तौर पर आर्यन ने सभी कलाकारों को उनकी सीमाओं तक धकेला है और उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया। जब आप पूरा शो देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं, क्योंकि छोटी-छोटी झलकियों में ही आपको बहुत सी अच्छी चीजें दिखाई देती हैं। यह पूरा शो ऐसा ही है।"
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Sept 2025 6:15 PM IST