समग्र छात्रवृत्ति योजना के पात्र हितग्राहियों को किया गया छात्रवृत्ति का अंतरण वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 27152 विद्यार्थी हुए लाभान्वित!

समग्र छात्रवृत्ति योजना के पात्र हितग्राहियों को किया गया छात्रवृत्ति का अंतरण वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 27152 विद्यार्थी हुए लाभान्वित!
समग्र छात्रवृत्ति योजना के पात्र हितग्राहियों को किया गया छात्रवृत्ति का अंतरण वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 27152 विद्यार्थी हुए लाभान्वित!

डिजिटल डेस्क | हरदा मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज 26 फरवरी को वर्चुअल कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से समग्र छात्रवृत्ति योजना के पात्र हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। कार्यक्रम में हरदा जिला अंतर्गत कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के 27152 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।

जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. रघुवंशी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सी.पी. सोनी, मार्गदर्शक शिक्षक एवं 9 हितग्राही छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों से चर्चा कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई।

Created On :   27 Feb 2021 7:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story