पुलवामा शहीद दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

Tribute paid on Pulwama Martyrs Day
पुलवामा शहीद दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि
पन्ना पुलवामा शहीद दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क पन्ना। नगर के गांधी चौक में स्थित लाला हरदौल मंदिर में उन्नत शिखर संघर्ष समिति के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के संचालक शेख अंजाम के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बताया गया कि 14 फरवरी 2019 को आतंकवादियों के द्वारा कायराना हरकत करते हुए सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया था जिसमें हमारे देश के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों के द्वारा दुश्मनों का डटकर मुकाबला किया गया जिसमें 40 बीर जवान शहीद हो गए, इस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया जिसकी याद में हर वर्ष शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है, इस प्रकार संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। इसके अलावा द डायमंड एकेडमी के छात्रों द्वारा छत्रसाल पार्क के कारगिल षहीद स्मारक में श्रद्धांजलि दी गई।

Created On :   15 Feb 2023 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story