टर्निंग प्वाईंट दे रहा हादसों को आमंत्रण, भारी वाहनों को यूटर्न लेने करनी पडती है कडी मशक्कत

Turning point is inviting accidents, heavy vehicles have to struggle hard to take U-turn
टर्निंग प्वाईंट दे रहा हादसों को आमंत्रण, भारी वाहनों को यूटर्न लेने करनी पडती है कडी मशक्कत
अमानगंज टर्निंग प्वाईंट दे रहा हादसों को आमंत्रण, भारी वाहनों को यूटर्न लेने करनी पडती है कडी मशक्कत

डिजिटल डेस्क अमानगंज नि.प्र.। नगर अमानगंज में इन दिनों यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त है। क्योंकि नगर के पुराने बस स्टैण्ड गांधी चौक में बना हुआ यूटर्न क्योंकि यहां दिनभर सागर, भोपाल सहित जबलपुर के लिए यात्री बसों सहित भारी ट्राला निकलते हैं। यहां यदि किसी वाहन को दूसरा मार्ग अपनाना होता है तो उसे इसे यूटर्न के सहारे पूरे वाहन को घुमाना होता है। जिससे यदि वाहन चालक सक्रिय और वाहन चलाने में दक्ष नहीं तो सामने बनीं दुकानों को खतरा पैदा हो सकता है क्योंक जरा सी चूक होने पर वाहन सीधे दुकानों में जाकर घुस सकता है और एक बडा गंभीर हादसा घटित हो सकता है। वहीं यहां के लोगों और दुकानदारों का कहना है कि इस मोड में सावधानी और सुरक्षा की दृष्टि से यातायात व पुलिस विभाग सहित अन्य जिम्मेदार विभाग को व्यवस्था करनी चाहिए अन्यथा किसी दिन गंभीर हादसे को भोगना पड सकता है। वहीं इसी मोड पर एक विद्युत ट्रांसफारमर लगा हुआ है जो इस मोड की स्थिति को और भी गंभीर बनाता है। 

बाईपास मार्ग नहीं हुआ प्रारंभ

वहीं नगर में भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने और इस प्रकार सकरे रास्तों पर वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से बाईपास मार्ग तो बनाया परंतु इतने दिनों के बाद भी यह बाईपास मार्ग शुरू नहीं हो सकता कहने का तात्पर्य यह है कि इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं होती है। परिणामस्वरूप भारी वाहनों को नगर के अंदर से ही होकर गुजरना होता है और कभी-कभार गंभीर हादसे घटित हो जाते हैं। 

Created On :   5 Feb 2023 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story