नाबालिग सगी बहनों के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन पुलिस ने नाबालिग सगी बहनों को दस्तयाब करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से एक अपचारी बालक है। पुलिस ने बताया कि बीते 10 अगस्त को थाना क्षेत्र से 16 व 13 साल की सगी बहनें अचानक लापता हो गईं, तब उनके परिजन की शिकायत पर अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरु की गई और 24 घंटे के भीतर दोनों को खोज निकाला गया। पूछताछ में लड़कियों ने सिटी कोतवाली के राजेन्द्र नगर गली नम्बर 14 निवासी संतोष कामड़े पुत्र राजकुमार 18 वर्ष और एक अन्य के द्वारा बहला फुसलाकर अज्ञात स्थान पर ले जाने के बाद उनके साथ दुष्कर्म करने का खुलासा किया। लिहाजा आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 के तहत कायमी कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई, जिन्हें रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। तत्पश्चात संतोष को न्यायालय में पेश कर केन्द्रीय जेल और अपचारी बालक को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत कर सुधार गृह रीवा भेज दिया गया।
Created On :   17 Aug 2020 3:17 PM IST