जाली नोट मामले में दो गिरफ्तार; एक लाख का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, अमलनेर(औरंगाबाद)। असली बताकर नकली नोट बांटने वाले दो लोगों के खिलाफ अमलनेर थाने में मामला दर्ज किया गया है। कैलास शिवराम भोया ( निवासी. इहदरी ता. कफराडा जिला वलसाड, गुजरात) और वसंत कालसिंह मुलकाशा (निवासी. कावडाजिरी जिला अमरावती) ऐसा अपराध दर्ज हुए दोनों संदिग्ध अपराधीयों के नाम है। इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट यह है कि अमलनेर शहर के पैलाड क्षेत्र में शनिवार काे बोला फैशन मेन्स वियर एंड टेलर शॉप के समीप संदिग्ध आरोपी कैलास शिवराम भोया (उम्र-28 निवासी. कफवाड़ा जिला, वलसाड, गुजरात) एवं वसंत कालसिंह मुलकाशा (उम्र-23, निवासी. धारणी जिला अमरावती) ये दोनों व्यक्ति दुपहिया वाहन पर आए और दुकान के पास 500 रुपए की नकली नोट देकर सामान खरीदते पाए गए।
दोनों के खिलाफ मामला दर्ज-
इस घटना के बाद अमलनेर पुलिस कर्मियों ने मौके पर जाकर पूछताछ की। इस संबंध में पुलिस हेड कान्स्टेबल सुनील कौतिक हटकर निवासी. अमलनेर द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ अमलनेर थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच सौ रुपये के नकली नोट, एक मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन सहित एक लाख आठ हजार रुपये मूल्य का सामान जब्त किया गया है। पुलिस उपनिरीक्षक अनिल भुसारे घटना की आगे की जांच कर रहे हैं।
Created On :   25 March 2023 6:54 PM IST