- Home
- /
- शीतलहर का असर, भोपाल जिले में 5वीं...
शीतलहर का असर, भोपाल जिले में 5वीं तक के छात्रों की दो दिन छुट्टी घोषित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। उत्तर भारत में हो रही भारी बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया है। ऐसे में मंगलवार और बुधवार को शीतलहर को देखते हुए भोपाल जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 5वीं कक्षा तक के छात्रों की छुट्टी रहेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से सोमवार को जारी किए गए आदेश में कहा गया है, तापमान में लगातार गिरावट के कारण जिले के सभी शासकीय/अशासकीय, उ.मा.वि/हाईस्कूल, माध्यमिक शाला/प्राथमिक शालाओं (CBSE, ICSE) में 5वीं तक के छात्रों के लिए 29/01/2019 और 30/01/2019 को अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि सभी शिक्षकों को नियमित समय में स्कूल पहुंचना होगा। वही, इंदौर और रतलाम कलेक्टर ने भी शीतलहर की वजह से स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है। इंदौर में आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी। उज्जैन में भी आठवीं तक के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं शाजापुर में भी अवकाश की घोषणा कर दी गई है।
बता दें कि मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना जताई है। किसानों की फसलों को नुकसान से बचाया जा सके इसलिए अभी से अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी भोपाल सहित नौगांव, बैतूल, राजगढ़, खंडवा, रतलाम व उज्जैन में भी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार आज प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, सागर, उज्जैन, व इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की आशंका है।
सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 7.3 डिग्री, ग्वालियर का 4.5 डिग्री और जबलपुर का 7.6 सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री, इंदौर का 19.5 डिग्री, ग्वालियर का 20 डिग्री और जबलपुर का 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
Created On :   28 Jan 2019 9:54 PM IST