भंडारा जिले में दो जगहों पर गिरी गाज , दो की मौत

Two killed in two places in Bhandara district
भंडारा जिले में दो जगहों पर गिरी गाज , दो की मौत
बारिश का कहर भंडारा जिले में दो जगहों पर गिरी गाज , दो की मौत

डिजिटल डेस्क,  भंडारा । जिले में शुक्रवार शाम व शनिवार की दोपहर के समय हुई बारिश ने कहर ढाया। शुक्रवार की शाम 4.30 बजे मोहाडी तहसील के जांब ग्राम में खेत में काम कर रहे किसान व शनिवार की दोपहर 2 बजे तुमसर – रामटेक महामार्ग पर काटेबाम्हणी ग्राम के पेट्रोलपंप पर महिला पर गाज गिरने से मृत्यु हो गई। इससे पूर्व गुरूवार 30 जून को पवनी तहसील में गाज गिरने से खेत में काम करने वाले गायडोंगरी निवासी शिवसज्जन देवराम बोरकर (51) की मृत्यु हुई थी। इस सप्ताह जिले के तीन लोगों की गाज गिरने से मृत्यु हुई है।

मृतकों में मोहाडी तहसील के जांब ग्राम निवासी किसान दिनेश प्रभु सोनकर (39) तथ काटेबाम्हणी निवासी दुर्गा चवतमल राऊत (42) शामिल है। जांब ग्राम निवासी दिनेश सोनकर यह गांव के जगदिश उके के खेत में काम कर रहा था। इस दौरान अचानक मौसम बदला और मेघगर्जना शुरू हो गई। खेत में गाज गिरने से दिनेश प्रफु सोनकर की मृत्यु हो गई। इसे लेकर आंधलगांव पुलिस थाने में मर्ग दाखिल किया गया। इसी तरह शनिवार दोपहर को काटेबाम्हणी में पेट्रोलपंप के पास खडी महिला दुर्गा चवतमल राऊत गाज की चपेट में आयी। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। 

Created On :   2 July 2022 12:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story