कोविड केयर सेंटर जावद से दो एवं सरवानिया महाराज से चार लोग हुए स्वस्थ "खुशियों की दास्तां"!

Two people from Kovid Care Center Javad and four from Sarwania Maharaj got healthy Tales of Happiness!
कोविड केयर सेंटर जावद से दो एवं सरवानिया महाराज से चार लोग हुए स्वस्थ "खुशियों की दास्तां"!
कोविड केयर सेंटर जावद से दो एवं सरवानिया महाराज से चार लोग हुए स्वस्थ "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में सोमवार को जावद कोविड केयर सेंटर से दो लोग एवं कोविड केयर सेंटर सरवानिया महाराज से चार लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।

जावद एसडीएम श्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को कॉविड केयर सेंटर जावद से 58 वर्षीय बच्चीबाई पति मानसिंह निवासी शिवपुरिया मनासा एवं 27 वर्षीय जावद निवासी राहुल पिता नंदलाल स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं इसी तरह कोविड केयर सेंटर सरवानिया महाराज से भेरूलाल पिता नानुराम निवासी आंतरी माता देव शंकर पिता रामनारायण निवासी जमुनिया कला , प्रभुलाल पिता नारायण निवासी ढाबा, संजय पिता रूपलाल जैसवाल निवासी मोडी स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।

Created On :   11 May 2021 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story