- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- कोविड केयर सेंटर जावद से दो एवं...
कोविड केयर सेंटर जावद से दो एवं सरवानिया महाराज से चार लोग हुए स्वस्थ "खुशियों की दास्तां"!

By - Bhaskar Hindi |11 May 2021 10:49 AM IST
कोविड केयर सेंटर जावद से दो एवं सरवानिया महाराज से चार लोग हुए स्वस्थ "खुशियों की दास्तां"!
डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में सोमवार को जावद कोविड केयर सेंटर से दो लोग एवं कोविड केयर सेंटर सरवानिया महाराज से चार लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।
जावद एसडीएम श्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को कॉविड केयर सेंटर जावद से 58 वर्षीय बच्चीबाई पति मानसिंह निवासी शिवपुरिया मनासा एवं 27 वर्षीय जावद निवासी राहुल पिता नंदलाल स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं इसी तरह कोविड केयर सेंटर सरवानिया महाराज से भेरूलाल पिता नानुराम निवासी आंतरी माता देव शंकर पिता रामनारायण निवासी जमुनिया कला , प्रभुलाल पिता नारायण निवासी ढाबा, संजय पिता रूपलाल जैसवाल निवासी मोडी स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।
Created On :   11 May 2021 4:06 PM IST
Next Story












