सिंगोली में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर दो व्यापारी की दुकान हुई सील, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज!

Two traders shop sealed for violating Corona curfew in Singoli, case registered against shopkeeper!
सिंगोली में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर दो व्यापारी की दुकान हुई सील, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज!
सिंगोली में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर दो व्यापारी की दुकान हुई सील, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिले के सिंगोली कस्बे में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को कर्फ्यू का उल्लंघन कर दुकानदार राजेश भंडारी व ललित ट्रेडर्स की दुकान खुली पाई जाने पर दो व्यक्तियो के खिलाफ कार्यवाही की गई है। कोरोना कर्फ्यू का नगर में निरंतर उलंघन की शिकायत पर सिंगोली पहुचे जावद एसडीएम राजेन्द्रसिंह ने दो व्यापारियों द्वारा प्रशासन की गाइड लाइन का पालन नहीं करते हुए दुकान खुली रहने का समय बीत जाने के बाद भी दुकान खुली हुई पाई जाने पर प्रशासन, पुलिस और नगर परिषद अमले ने दुकानो को सील कर दिया।

एसडीएम जावद श्री राजेन्द्र सिंह, पुलिस एसडीओपी रविन्द्र बोयट, तहसीलदार श्री सुधाकर तिवारी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे, थाना प्रभारी आरसी दांगी जब नगर भ्रमण पर निकले तो तिलिसवा चौराहा स्थित राजेश भंडारी व ललित ट्रेडर्स किराना व्यापारी की दुकान खुली मिली।

मोके पर वरिष्ठ अधिकारियों के जहां खुली दुकान की पुष्टि होने और दुकानदार द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाये जाने पर दुकान को सील किया गया। साथ ही पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया। इस बाबत एसडीएम श्री सिंह ने लोगों से अपील की है,कि वे कोरोना महामारी के दौर में शासन निर्देशों का पालन करें। नियमो के विरुध्द ऐसा कोई काम न करें जिससे उन्हें कार्यवाहियों का सामना करना पड़े।

उन्होंने सख्त चेतावनी दी है,कि शासन की गाईडलाईन का उल्लंघन करने वालों को अब बक्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर जावद एसडीएम श्री सिंह, जावद पुलिस एसडीओपी रविन्द्र बोयट सिंगोली थाना प्रभारी आरसी दांगी राजस्व निरीक्षक सुरेश निर्बान, मौजा पटवारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत व नगर परिषद अमला मौजूद था।

Created On :   30 April 2021 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story