बेकाबू कार पंक्चर की दुकान में घुसी

uncontrollable car entered puncture shop
बेकाबू कार पंक्चर की दुकान में घुसी
नागपुर बेकाबू कार पंक्चर की दुकान में घुसी

डिजिटल डेस्क,  नागपुर ।  वर्धमान नगर स्थित छापरू नगर चौक के पास सोमवार को दिनदहाड़े भीषण सड़क हादसा हो गया। बेकाबू कार पंक्चर के दुकान में घुस गई। दो लोगों को उड़ाया है। इससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बना रहा। इस बीच लकड़गंज थाने में प्रापर्टी डीलर के पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। घायल राजू माचेवार (40) और प्रकाश आमेवार (50) हिवरी नगर निवासी है,जबकी आरोपी कार चालक प्रापर्टी डिलर पुत्र अनस साजिक बावल (20) महेश नगर शांतिनगर निवासी है। वह अध्ययनरत है। सोमवार की दोपहर वह वर्धमान नगर स्थित छापरु नगर की तरफ से अपनी कार (एमएच 49 बीडब्ल्यू 1812) लेकर कहीं जा रहा था। इस दौरान कार की रफ्तार तेज होने से अनस का संतुलन बिगड़ गया और कार राजू की पंक्चर दुकान में घुस गई। हादसे में राजू और उसकी दुकान में गाड़ी ठीक कराने आया प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटित हादसे से अनस के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है।
 

Created On :   21 March 2023 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story