मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत दो कृषक परिवारों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता!

Under the Chief Minister Krishak Jeevan Kalyan Yojana, financial assistance of four lakhs each to two farming families!
मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत दो कृषक परिवारों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता!
आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत दो कृषक परिवारों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता!

डिजिटल डेस्क | नीमच कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत हरनावदा निवासी ताराबाई मीणा की खेत पर कृषि कार्य करते समय थ्रेसर में आ जाने से घायल हो जाने और उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर मृतका के वारिस शम्भूलाल मीणा को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

इसी तरह सोनडी निवासी घीसालाल पिता मांगीलाल गायरी की कृषि कार्य करते समय खेत में सिंचाई करते विद्युत करंट लगने से मृत्यु हो जाने पर मृतक की वारिस पत्नि कलाबाई को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

Created On :   12 Oct 2021 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story