आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत 31 मार्च तक निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाये!

Under your door Ayushman campaign, get free Ayushman cards by March 31!
आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत 31 मार्च तक निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाये!
आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत 31 मार्च तक निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाये!

डिजिटल डेस्क | नीमच आयुष्मान भारत,निरामयम, योजना के तहत 31 मार्च 2021 तक, आपके द्वार आयुष्मान अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न ग्राम पंचायतो में शिविर लगवा कर जिला प्रशासन द्वारा आमजनों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे है। सोमवार को जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष सांगवान के निर्देशन में तीनों जनपदों के 100 से अधिक ग्रामो में आयुष्मान शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में आमजनो के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो को मोबीलाइज कर आमजन को जागरूक कर लोगो के कार्ड बनवाए जा रहे है। कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई के द्वारा ग्राम पंचायत भवन में सभी पात्र लोगो के कार्ड बनवाए जा रहे है।

सोमवार को ग्राम पंचायत भादवामाता, पिपलिया रावजी, कानाखेड़ा, पिपलोन, जमुनिया खुर्द, मालाहेडा, आंतरी, सेशपुर, बरडीया, महागढ़, नलखेड़ा, आंकली सहित 100 से अधिक ग्रामो में आपके द्वार आयुष्मान के तहत मुफ्त में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये गए। सभी संबल कार्डधारी, खाद्यान्न पर्चीधारक एवं ऐसे लोग जो एसईसीसी सूची में जिनका नाम शामिल है, उनके कार्ड बनाये जा रहे है और आधिक जानकारी के लिए एवं पात्रता की जाँच भी कामन सर्विस सेंटर पर समग्र और आधार दिखाकर की जा सकती है। विदित हो कि आयुष्मान योजना में प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख तक इलाज शासन द्वारा मुफ्त कराया जाता है। अधिक जानकारी के लिए 14555 टोल फ्री नम्बर पर संपर्क कर सकते है।

Created On :   22 March 2021 11:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story