- Home
- /
- अमरावती के गोपाल नगर रेलवे क्रासिंग...
अमरावती के गोपाल नगर रेलवे क्रासिंग और जुनी बस्ती में बनेगा अंडरपास

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती बडनेरा मार्ग पर जुनीबस्ती चमन नगर और गोपाल नगर रेलवे क्रॉसिंग के मार्ग का यातायात 24 घंटे अबाधित रखने के लिए अंडरपास मार्ग के निर्माण को केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने और निधि उपलब्ध करवाने के बाद समीक्षा बैठक ली गई। शासकीय विश्रामगृह में मनपा, रेलवे विभाग के अधिकारियों सहित संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों के साथ विधायक रवि राणा ने समीक्षा बैठक लेकर विस्तृत चर्चा की।
राणा दंपति द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के पास प्रयास कर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यमंत्री रावसाहब दानवे से भेंट कर अमरावती व बडनेरा के विविध विकास कार्य के लिए 50 करोड़ रुपए की निधि मंजूर करवाई है। इन कामांे की समीक्षा बैठक शुक्रवार को ली इसमें अगस्त 2022 के वित्तीय बजट में लोक निर्माण विभाग के कार्यक्षेत्र में और बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में मंजूर हुए कामों को लेकर चर्चा की गई। जो विकास काम मंजूर हुए है, उसमें बडनेरा-अंजनगांवबारी-मालखेड का 14 किलोमीटर मार्ग का डामरीकरण तथा अंजनगांवबारी गांव के कांक्रीटीकरण मार्ग के बाजू में नाली का निर्माण करने 24 करोड़ रुपए, 9 करोड़ रुपए की निधि से लालखडी से कंुड सर्जापुर मार्ग का 6 किलोमीटर का डामरीकरण, अमरावती-बडनेरा मार्ग पर जुनीबस्ती चमन नगर के पास अंडरपास (भूमिगत मार्ग) के निर्माण के लिए 2.25 करोड़ और सांसद नवनीत राणा के प्रयासों से भीड़भाड़वाले गोपाल नगर रेलवे क्रॉसिंग पर 390 मीटर लंबे और 8.250 मीटर चौड़े भूमिगत मार्ग के निर्माण को मंजूरी मिली है।
अंडरपास मार्ग के निर्माण के लिए 13.65 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। इन सभी विकास कार्यों की डिजाइन रेलवे विभाग के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में दिखाई। नागरिकों की सुविधा के मुताबिक इसमें कुछ सुधार करने की सूचना राणा दंपति ने बैठक में दी। इस समीक्षा बैठक में मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, रेलवे विभाग के अधिकारी लोखंडे, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अतुल थोटांगे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुनील काले, सुमती ढाेके, आशीष गावंडे, सुनील राणा, अजय मोरय्या, सचिन भेंडे, अजय जयस्वाल सहित युवा स्वाभिमान के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   3 Sept 2022 5:37 PM IST