- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- 17 वेक्सीन सेंटरों पर 3 हजार 20...
17 वेक्सीन सेंटरों पर 3 हजार 20 लोगो को शुक्रवार को लगाई गई वेक्सीन युवा उत्साह से लगवा रहे टीका ग्रामीण क्षेत्रों में टोकन लेकर ऑनसाईट पंजीयन से हो रहा टीकाकरण!
डिजिटल डेस्क | नीमच प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री तथा जिले के कोविड नियंत्रण प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के मार्गदर्शन में नीमच में 28 मई शुक्रवार को 12 केन्द्रों पर 18 प्लस वालो को ओर 5 केन्द्रों पर 45 प्लस वाले नागरिको को वेक्सीन लगाई गई है। 18 प्लस के 2080 लोगो को ओर 45 प्लस के 940 लाभार्थियों को वेक्सीन लगाने का लक्ष्य है।
18 प्लस के युवा कतार में लग कर अपनी बारी आने पर वेक्सीन लगवा रहे है। जिला मुख्यालय के दो वेक्सीन सेंटर, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक 2 एवं कन्या हायर सेकंडरी स्कूल केंट में ऑनलाइन स्लोट बुकिग से 800 लोगो ने बुकिंग करवाकर टीका लगवाया। वही जिले के अन्य 10 केंन्द्रो पर 1280 लोगो ने ओन साईट सीधे जाकर पंजीयन कर टोकन सिस्टम से 18 से 44 वर्ष के लोगो को वेक्सीन लगाई गई।
18 प्लस के लिए इन वेक्सीन सेंटर पर हुआ टीकाकरण:- हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक 2 नीमच, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल केंट पोस्ट ऑफिस के पास नीमच, शासकीय स्कूल जीरन, मनासा, महागढ़, रामपुरा, कुकडेश्वर, सिंगोली, डिकेन, सरवानिया महाराज, रतनगढ़ एवं जावद में बड़ी संख्या में टीके लगाये गए। 45 प्लस का महिला बस्ती ग्रह नीमच,अम्बेडकर सामुदायिक भवन नीमच, उत्कृष्ट स्कूल जावद, हायर सेकंडरी जीरन,कन्या स्कूल मनासा मे टीकाकरण किया गया है।
Created On :   29 May 2021 1:45 PM IST