ग्राम रोजगार सहायकों ने ३१ मार्च तक के लिए सामूहिक अवकाश की दी सूचना
ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों द्वारा आज जनपद पंचायत पन्ना के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को दिनांक २४ मार्च से ३१ मार्च की अवधि के दौरान सामूहिक अवकाश पर रहने की सूचना दे दी गई। ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव संगठन के पन्ना ब्लॉक अध्यक्ष बलराम पटैरिया के द्वारा सामूहिक अवकाश के संबध में बताया गया कि गत वर्ष १२ वर्षाे से पंचायतों में निरंतर सेवायें देते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को निष्ठापूर्वक कर रहे है साथ ही साथ अन्य विभागों के कामकाज भी जो उनकी सेवा शर्ताे में सम्मलित नही है शासन एवं प्रशासन के निर्देश पर वह कार्य भी उनके द्वारा किया जा रहा है परंतु इसके बावजूद पिछले कई सालो से मात्र ०९ हजार रूपए की मानदेय की राशि ग्राम रोजगार सहायकोंं को मिलती हेै सेवा स्थाई नही होने से रोजगार सहायकों को पद से पृथक की जाने वाली कार्यवाहियां की जाती रही है। संगठन द्वारा रोजगार सहायकों को ग्राम पंचायत में सहायक सचिव के पद पर नियमित करने एवं वेतन बढाने को लेकर पूर्व में कई बार उचित माध्यमों और हडताल कर अपनी मांग शासन तक पहँुचाई जा चुकी है शासन द्वारा मांगों को पूरा करने के लिए आश्वासन भी दिया गया परंतु इसके बाद भी न कार्यवाही हुई और न कोई आदेश निकाला गया। यही वजह है अपनी मांगो को लेकर प्रदेश संगठन के आवाहन पर ग्राम रोजगार सहायक सामूहिक अवकाश पर जाने हेतु मजबूर हो गए है हमें उम्मीद है कि शासन हमारी यथा और मजबूरी तथा हमारी सेवा योगदान को देखते हुए हमे न्याय प्रदान करे।
Created On :   25 March 2023 1:19 PM IST