'इंटरनेट से जुड़ेंगी MP की ग्राम पंचायतें'

Village Panchayat of MP will join the Internet
'इंटरनेट से जुड़ेंगी MP की ग्राम पंचायतें'
'इंटरनेट से जुड़ेंगी MP की ग्राम पंचायतें'

डिजिटल डेस्क,भोपाल। भारत नेट योजना के तहत मध्यप्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। पहले फेस में 173 विकासखंड की 12 हजार 690 ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ने का काम किया जा रहा है। अभी तक 9390 ग्राम पंचायत में ऑप्टिकल फायवर लाइन डाली जा चुकी है। 

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने योजना की समीक्षा में कार्य समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि पहले चरण का कार्य सितंबर 2017 तक पूरा करने के लिए साप्ताहिक प्लान बनाएं। उन्होंने कहा कि काम में कोई समस्या आए तो मुझे बताएं। 

भारत ब्राडबेंड नेटवर्क लिमिटेड-नई दिल्ली (बीबीएनएल) के सीएमडी संजय सिंह ने बताया कि दूसरे फेस के लिए टेंडर डाक्यूमेंट जल्द भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 935 ऑप्टिकल लाइन टर्मिनल (ओएलटी) और ग्राम पंचायत स्तर पर 23 हजार 319 ऑप्टिकल नेटवर्क टर्मिनल स्थापित किए जाएंगे। टर्मिनल को बिजली के साथ ही सोलर पेनल से भी जोड़ा जाएगा। सिंह ने बताया कि दूसरे फेज में 140 विकासखंड की 10 हजार 316 ग्राम पंचायत तक आप्टिकल फायबर लाइन डालने का काम भी समय-सीमा में पूरा किया जाएगा।

Created On :   29 July 2017 11:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story