- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनसहयोग के...
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनसहयोग के लिए आगे आए ग्रामीणजन!
डिजिटल डेस्क | नीमच कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मनोहर पाटीदार एवं उपयंत्री श्री एन.के.सोनार के मार्गदर्शन में ग्राम अडलिया में जन सहयोग के लिए ग्रामसभा का आयोजन किया गया। पानी के लिए जूझ रहे ग्राम अडमालिया वासियो के लिए वरदान साबित हुई नल जल योजना के लिए ग्रामीण जन सहयोग के लिए आगे आए है। उसमे सर्वप्रथम ग्राम के जागरूक शिक्षक कृष्णवल्लभ नागदा द्वारा 5001 रूपये नगद, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति अडमालिया के सचिव ओमप्रकाश पाटीदार को प्रदान किए। जिससे प्रेरणा लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंशु सेन ने 2100 रुपये देने की घोषणा की एवं अन्य ग्रामीण भी सहयोग के लिए आगे आए है।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए जल जीवन मिशन के परियोजना प्रबंधक रोहित शर्मा ने कहा, कि केंद्र सरकार की महती योजना जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी का सपना है, कि 2024 तक हर घर नल हो, इसके अंतर्गत नीमच जिले में नल जल योजना का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है इसी कड़ी में ग्राम अडमालिया मे योजना स्वीकृत की गई है।
जिसमे योजना की गाइड लाइन के अनुसार सामान्य बाहुल्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 10% एवं एससी ,एसटी बहुल क्षेत्र में 5% अंशदान राशि ग्रामीण जनों द्वारा योजना के क्रियान्वयन हेतु सहयोग के रूप में एकत्रित करना है। इस अवसर पर जल जीवन मिशन के परियोजना प्रबंधक सर्वश्री महेश पांचाल, सत्यनारायण सेन, ओमप्रकाश पाटीदार, श्रीमती कलाबाई नागदा, पुष्पा नागदा, मंगल कुंवर, राजेन्दसिंह, रामचंद्र सालवी, गोपाल साल्वी, शकुंतला बाई, उदयसिंह,लक्ष्मीनारायण नागदा आदि उपस्थित थे।
Created On :   19 Aug 2021 2:44 PM IST