महाकौशल के 16 सहित राज्य के 46 निकायों में मतदान आज

Voting in 46 bodies of the state including 16 of Mahakaushal today
महाकौशल के 16 सहित राज्य के 46 निकायों में मतदान आज
शहर सरकार के चुनाव महाकौशल के 16 सहित राज्य के 46 निकायों में मतदान आज
हाईलाइट
  • त्रिकोणीय मुकाबले

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। महाकौशल के 16 निकायों सहित राज्य के 46 निकायों में शहर सरकार बनाने के लिए आज (मंगलवार) मतदान है। सूबे के कुल 814 वार्डों के लिए मतदान हो रहा हे। इसमें महाकौशल के 269 तथा शहडोल संभाग के 129 वार्ड भी शामिल हैं। महाकोशल के 5 जिलों मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी तथा छिंदवाड़ा के 16 निकायों के 269 वार्डों में पार्षद पद के लिए कुल 1023 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा तथा कांग्रेस के बीच है लेकिन बागियों के साथ आम आदमी पार्टी, बसपा तथा गोंडवाना के प्रत्याशियों ने मुकाबले को त्रिकोणीय में बदल दिया है। सर्वाधिक 50 से अधिक बागी छिंदवाड़ा के 6 निकायों में चुनाव लड़ रहे हैं।
कहां-कहां मतदान
- बालाघाट के बैहर तथा मलाजखंड के 29 वार्डों के लिए कुल 60 प्रत्याशी मैदान में हैं। बैहर में आम आदमी पार्टी भी मैदान मेें। एक प्रत्याशी निर्विरोध जीता।
- मंडला के बिछिया, बम्हनी, नैनपुर, निवास तथा मंडला निकाय क्षेत्र के 84 वार्डों के लिए कुल 354 प्रत्याशी। सर्वाधिक 127 मंडला में।
- डिंडोरी के शहपुरा तथा डिंडोरी के 15-15 वार्डों में 72-72 प्रत्याशी।
- सिवनी के लखनादौन के 15 वार्डों में 63 प्रत्याशी।
छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा बागी
 छिंदवाड़ा जिले के 6 निकायों सौंसर, मोहगांव, पांढुर्ना, जुुन्नारदेव, हर्रई तथा दमुआ के 111 वार्डों में कुल 402 प्रत्याशी। कांग्रेस-भाजपा के 50 से अधिक बागियों सहित आम आदमी पार्टी, बीएसपी और गोंडवाना की मौजूदगी ने चुनावी रण को रोचक बना दिया है। भाजपा के सर्वाधिक 33 बागी चुनाव मैदान में। कांग्रेस के भी लगभग इतने ही बागी। भाजपा बागियों को निष्कासित कर चुकी है लेकिन कांग्रेस ने बागियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की हैं।
शहडोल संभाग में 725 प्रत्याशी
- अनूपपुर के बरगवां, बिजुरी तथा कोतमा के 45 वार्डों में कुल 245 प्रत्याशी। तीनें निकाय क्षेत्रों में भाजपा के बागी भी मुकाबले में।
- उमरिया के पाली के 15 वार्डों में कुल 71 प्रत्याशी। एक किन्नर प्रत्याशी सहित भाजपा के 4 बागी व आाम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान में।
- शहडोल के बुढ़ार, जयसिंहनगर तथा शहडोल के 69 वार्डों में कुल 409 प्रत्याशी। शहडोल में बगावत तो बुढ़ार में आपराधिक छवि बड़ा मुद्दा।
- विंध्य के सिंगरौली जिले के सरई व बरगवां के 30 वार्डों में कुल 246 प्रत्याशी। सरई में बसपा तो बरगवां में आम आदमी पार्टी भी मैदान में।

Created On :   27 Sep 2022 10:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story