विश्व जल दिवस पर आयोजित हुआ जल संवाद कार्यक्रम 

Water dialogue program organized on World Water Day
विश्व जल दिवस पर आयोजित हुआ जल संवाद कार्यक्रम 
पन्ना विश्व जल दिवस पर आयोजित हुआ जल संवाद कार्यक्रम 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। विश्व जल दिवस २२ मार्च के उपलक्ष्य मेंं सामाजिक संस्था समर्थन द्वारा जिला मुख्यालय पन्ना में जल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व जल दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जल जीवन मिशन कार्यक्रम की सफलता के लिए ग्राम स्तर पर जागरूकता एवं प्रेरक की भूमिका अदाकर जल मित्र,पंचायतों के जनप्रतिनिधि तथा जल एवं स्वच्छता समिति से जुडी महिलायें ग्रामीणजन एवं समाज सेवीयों ने सहभागिता की। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीपप्रज्जवलन करते हुए किया गया तदोपरांत पानी को सहेजने के महत्व को रेखांकित करने के लिए घड़ो में जल भरते हुए जल एवं स्वच्छता प्रबंधन की सामूहिक रूप से शपथ ली गई। आयोजित जल संवाद कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार अरूण सिंह ने मौके पर कहा कि मानव जीव-जंतुओं के साथ पौधों वनस्पतियों के जीवन के लिए जल जरूरी है। जहां जल है वहां इंसानी सभ्यता फलीफूलती है। जहां से नदियां निकली है वहां मानव सभ्यता फली-फूली और विकसित हुई उन्होनें बताया कि दुनिया का सबसे पुराना शहर बनारस गंगा नदी के किनारें बसा हुआ है। श्री सिंह ने कहा कि पानी को बचाने के लिए जंगल और पहाड़ो को बचाना जरूरी है जंगल पहाड़ नही रहेगें तो नदियां भी समाप्त हो जायेगी। उन्होनें चंदेलकालीन तालाबों, जल संरचनाओं को रेखांकित किया तथा बताया कि पन्ना शहर में पौने तीन साल पूर्व जिस धरमसागर तालाब का निर्माण हुआ था और उससे पन्ना शहर के कुंओं में अंडर ग्राउंड केैनॉल के जरिए कुंओं को जोडा गया जो कि जल संरक्षण की हमारी उच्च तकनीकि  का प्रमाण है।

पन्ना में पहाड़ी होने के बावजूद यहां स्टेट समय बनाए गए तालाबों से सतही जल का निर्माण हुआ परंतु इन्हें सहेजने की वजह इनका दोहन हुआ और तालाबों तक पहँुचने वाले पानी के रास्ते बंद होते चले आ रहे है साथ ही साथ अतिक्रमण हो रहा है। वरिष्ठ  समाज सेवी सुदीप श्रीवास्तव ने ने अपनी कविता के माध्यम से पानी की कहानी को समझाया कि कैसे हमे अपने ख्यालों को बढ़ाना होगा ताकि पानी को और बेहतर तरीके से बचाना होगा। संतोष तिवारी ने  बताया कि समुदायी की सामूहिक भागेदारी से ही स्वच्छ पेय जल एवं स्वच्छता के मानवीय अधिकार का संकल्प पूरा होगा। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दिया के सरपंच राशिरोमणि सिंह लोधी,ग्राम पंचायत रहुनिया की सरपंच श्रीमती उर्मिला अहिरवार, जल समिति की सदस्य श्रीमती कमलेश राजा आदि द्वारा जल सहेजने  तथा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत गांव में नल से जल कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार रखे गए। आयोजित कार्यक्रम में  उपसरपंच ग्राम पंचायत उमरी श्रीमती शान्ति बाई गौड़, ग्राम पंचायत बराछ की सरपंच पार्वती प्रजापति, उपसरपंच जरधोवा जीतेन्द्र सिंह राजगौड़, उप सरपंच बड़वारा राजेन्द्र कुमार शुक्ला, उपसरपंच रमखिरिया कुसुम आदिवासी, स्वयंसेवी संस्था इन्डो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी से जावेद, उन्नत शिखर संस्था से शेख अंजाम, रिलायन्स से संतोष सिंह  जलजीवन मिशन की ब्लाक समन्वयक शालिनी नामदेव ने उपस्थित होकर पंचायत, समिति और समुदाय की भूमिका को और बेहतर करने के लिए अपने योगदानों को बताया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान जरधोवा ग्राम के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पानी के महत्व को बताया गया साथ ही साथ गांव में नल से जल कार्यक्रम के मुख्य मुद्दो को रेखांकित किया गया।

कार्यक्रम में लोकगीत कालकार रामलखन सेन द्वारा पानी बचाने को लेकर शानदार लोक गीत प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित किया गया। विश्व जल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन समर्थन संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक ज्ञानेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के अंकुर पाण्डेय, चाली कमलचन्द्र, दुर्गा, उपेन्द्र, पूजा, ज्योति, पुष्पा विजयकान्त, मुन्नीलाल की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन आरती विश्वकर्मा एवं टीम द्वारा किया गया। 

Created On :   23 March 2023 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story