- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Wheat procurement in Neemuch district will start from March 22, 2021.
दैनिक भास्कर हिंदी: गेहूं उपार्जन केंद्रों पर किसानों को असुविधा ना हो, इसका ध्यान रखा जाए- श्री अग्रवाल नीमच जिले में गेहूं उपार्जन का कार्य 22 मार्च से होगा शुरू, गेहूं उपार्जन संबंधी में बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए निर्देश!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में गेहूं उपार्जन का कार्य आगामी 22 मार्च 2021 से प्रारंभ होगा। इसकी सभी तैयारियों पूर्ण कर ली जाएं। उपार्जन केंद्र पर साफ-सफाई, शेड तथा पेयजल की उचित व्यवस्था की जाए। किसानों की किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टर कक्ष में आयोजित गेहूं उपार्जन संबंधी बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, क्षेत्रिय प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री आरपी नागदा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आरसी जांगडे, उपसंचालक कृषि श्री एस.एस.चौहान, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री जैन, जिला प्रबंधक विपणन संघ सुश्री गरीमा सेंगर सहित जिले की उपार्जन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
गेहूं उपार्जन का समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल :– बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बताया कि गेहूं उपार्जन का कार्य 22 मार्च से प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इस बार गेहूं समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि खरीदी केंद्रों की भण्डारण केंद्र से मैपिंग का कार्य किया जाए। खरीदी केंद्रों पर बारदानो की पर्याप्त व्यवस्था कर उपलब्धता सुनिश्चित करें। उपार्जन केंद्र पर किसानों से करे अच्छा व्यवहार:- बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि फ्लेट कांटे से खरीदी प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने उपार्जन केंद्र के सभी कर्मचारियों, ऑपरेटर, हम्माल, तुलावटी, सर्वेयर किसानों से अच्छा व्यवहार करें।
उन्होंने कहा कि केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में छन्ना की व्यवस्था करके रखें तथा अच्छी क्वालिटी के बड़े पंखे रखे। उन्होंने निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्र पर लगने वाली सामग्री जैसे- धागा, सुतली, मायश्चर मीटर, छन्ना, तिरपाल, टैग, परखी, हार्डवेयर आदि की व्यवस्था कर ली जाएं या फिर शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार क्रय कर ली जाए। बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बताया कि उपार्जन केंद्र पर सबसे महत्वपूर्ण कड़ी कम्प्यूटर ऑपरेटर होते हैं। उन्हीं से सारी जानकारी प्राप्त होती है तथा वे सभी कार्य को आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके लिए सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर सजग होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि उपार्जन कार्य के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी हो इसके लिए अच्छे नेटवर्क वाला डोंगल रखे तथा हो सके तो एक अतिरिक्त सिम भी रखे।
ऑनलाइन बिल ही बनाए, ऑफलाइन नहीं :- बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि उपार्जन के दौरान सिर्फ ऑनलाइन ही बिल जनरेट करे। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन बिल जनरेट नहीं होना चाहिए। अगर सर्वर डाउन हो तो किसान और उपार्जन केंद्र के संबंधित प्रतिक्षा करे, सर्वर आने के बाद ही आगे का कार्य करें। कच्ची पर्ची पर भी बिल नहीं बनाए। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसका भी ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि रजिस्टर भी बनाए। प्रतिदिन पंजी भी दर्ज करे। पूरा प्लान बनाकर कार्य करे:- बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्र पर खरीदी का कार्य पूरा प्लान बना कर करे। उन्होंने कहा कि यदि एक दिन में 50 किसानों का गेहूं खरीदी जाता है तो उसका पूरा कार्य उसी दिन पूरा कर ले। अगले दिन पर नहीं छोड़े।
उन्होंने कहा कि उनकी दैनिक सामग्री एकत्रित करके समस्त उपार्जन का कार्य करे। उन्होंने निर्देश दिए उपार्जन केंद्र पर सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर एक जैसी कार्य प्रणाली से कार्य करे। गेहूं उपार्जन के साथ परिवहन का कार्य होता है महत्वपूर्ण:- बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि उपार्जन केंद्र पर गेहूं खरीदी के साथ ही परिवहन का कार्य महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने खरीदे गए अनाज के परिवहन की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि परिवहन के संबंध में सभी परिवहन ऑपरेटरों एवं वाहन चालकों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएं।
साथ ही सभी वाहनों चालकों एवं परिवहन ऑपरेटरों के नाम, नंबर भी शेयर करे, जिससे परिवहन के कार्य में सुविधा हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यह लक्ष्य निर्धारित करे कि एक दिन में 1500 से 2000 क्विंटल गेहूं का परिवहन हो जाए। परिवहन का कार्य में किसी भी प्रकार का डिले ने हो इसका विशेष ध्यान रखें। किसान साफ करके ही गेहूं को उपार्जन केंद्र पर लाए:- बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कृषकगण उपार्जन केंद्र गेहूं विक्रय करने के लिए लाए तो गेहूं को साफ करके ही लाए। उन्होंने कहा कि किसान अपनी उपज सुखाकर, छानकर, एफएक्यू मात्रा ही उपार्जन केंद्र पर लाए।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नीमच में दस लोगों ने जीती कोरोना से जंग-अब तक 2329 लोग हुए स्वस्थ "खुशियों की दास्ता"
दैनिक भास्कर हिंदी: नीमच में दस लोगों ने जीती कोरोना से जंग-अब तक 2329 लोग हुए स्वस्थ "खुशियों की दास्ता" -
दैनिक भास्कर हिंदी: नीमच में छब्बीस लोगों ने जीती कोरोना से जंग-अब तक 2277 लोग हुए स्वस्थ
दैनिक भास्कर हिंदी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया उत्कृष्ट विद्यालय, नीमच के विद्यार्थियों ने लिया भाग, कोर्ट विजिट कर हुये उत्साहित
दैनिक भास्कर हिंदी: नीमच में 9 लोगों ने जीती कोरोना से जंग-अब तक 2226 लोग हुए स्वस्थ "खुशियों की दास्ता"