रश्मि शुक्ला को किसने दिया था फोन टैपिंग का आदेश

Who gave the order for phone tapping to Rashmi Shukla
रश्मि शुक्ला को किसने दिया था फोन टैपिंग का आदेश
 कांग्रेस-राकांपा का सवाल  रश्मि शुक्ला को किसने दिया था फोन टैपिंग का आदेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत और पूर्व भाजपा नेता एकनाथ खडसे के फोन टैपिंग मामले में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद राकांपा व कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। राकांपा ने जानना चाहा है कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को महा विकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन के नेताओं के फोन टैप करने का ‘आदेश" किसने दिया था। 

प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने शनिवार को कहा कि जब 2019 में महाराष्ट्र में एक नई सरकार आकार ले रही थी। उसी समय फोन टैपिंग कराई गई थी। उन्होंने कहा क् हमें संदेह है कि भाजपा को आघाडी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए अवैध रूप से फोन टैप किए गए थे। कांग्रेस नेता नाना पटोले, राकांपा नेता एकनाथ खडसे और शिवसेना नेता संजय राउत के फोन टैप करने के आरोप में शुक्ला के खिलाफ पुणे और मुंबई में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। तपासे ने कहा कि अब जब एक अपराध दर्ज किया गया है, महाराष्ट्र के लोग जानना चाहेंगे कि यह अवैध टैपिंग किसके इशारे पर की गई थी। क्या भाजपा के किसी ने शुक्ला को आघाडी नेताओं के फोन टैप करने का निर्देश दिया था?

आदेश देने वाला बिगबॉस कौन
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि फोन टैपिंग के लिए शुक्ला को आदेश देने वाला बिगबॉस कौन है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले में आघाडी सरकार को आईपीएस अधिकारी शुक्ला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार पता लगाए कि फोन टैपिंग का आदेश देने वाला बिगबॉस कौन है। उन्होंने कहा कि किसी का फोन टैप करना व्यक्ति स्वतंत्रता का हनन है। जासूसी का यह गुजरात मॉडल लोकतंत्र के लिए घातक है।  

 

Created On :   5 March 2022 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story