- Home
- /
- पत्नी को बीपी है इसलिए पति का भी...
पत्नी को बीपी है इसलिए पति का भी क्लेम रद्द किया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हेल्थ बीमा कंपनियां इस कदर लूट मचा रखी हैं कि क्लेम नहीं देने के लिए ऐसे-ऐसे बहाने बना रही हैं, जिस पर कोई विश्वास ही नहीं कर सकता। इलाज के बिल जब बीमा कंपनियों को दिए जाते हैं, तो कंपनियों के जिम्मेदार परीक्षण के नाम पर महीनों निकाल देते हैं। उसके बाद कोई न कोई कारण बताकर या तो क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाता है या पॉलिसी ही कैंसल कर दी जाती है। बीमाधारकों की लाख कोशिशों के बाद भी बीमा कंपनी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। विनोद गुप्ता ने बताया कि चोला एमएम जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने पत्नी का क्लेम बीपी की बीमारी बताकर रिजेक्ट कर दिया। पत्नी के साथ-साथ मेरा भी क्लेम रिजेक्ट कर दिया और राशि नहीं मिली।
ये तो हद है...बिना कारण ही कंपनी कर रही क्लेम रिजेक्ट : विनोद गुप्ता ने बताया कि अगस्त 2019 में उन्होंने चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस से ग्रुप हेल्थ पॉलिसी ली थी, जिसका सर्टिफिकेट नंबर 2876/00095314/ 000001/ 000/00 है। पॉलिसी में 5 लाख का कवर था। पत्नी और मुझे 3 मार्च 2021 को कोविड गया। तबीयत ज्यादा खराब होने पर दोनों को िनजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी का बिल 69139 और मेरा बिल 80714 रुपए था। उसके बाद दोनों का बिल मिलाकर 147853 रुपए आया, जिसके लिए कंपनी को क्लेम किया। कंपनी ने पत्नी का क्लेम यह कहकर रिजेक्ट कर दिया कि उन्हें पहले से ही बीपी था, जबकि पॉलिसी लेते समय कंपनी द्वारा सभी का मेडिकल चेकअप करवाया गया था। उस समय बीपी या अन्य कोई बीमारी किसी को नहीं थी। जब कंपनी को क्लेम देने की बारी आई, तो कंपनी ने कहा कि आपकी पत्नी का क्लेम बीपी के कारण रिजेक्ट किया गया है। जब मैंने अपने बिल 80714 की मांग की, तो कंपनी ने मेरा भी क्लेम रिजेक्ट कर दिया। पॉलिसी निकालते समय बीमा कंपनियां बड़े-बड़े वादे करती हैं, लेकिन क्लेम देते समय नई-नई कहानी बनाकर क्लेम रिजेक्ट कर देती हैं। 5 लाख का कवर होने के बाद भी 147853 की राशि नहीं दी जा रही है।
उचित मंच तक बात... इस नंबर पर बीमा से संबंधित समस्याएं बताएं
इस तरह की समस्या यदि आपके साथ भी है, तो आप दैनिक भास्कर नागपुर के मोबाइल नंबर 9422165556 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी समस्या रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में आपकी आवाज को भास्कर द्वारा खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
Created On :   2 July 2022 6:26 PM IST