कांग्रेस की रीति-नीति को कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाएं: संजय कपूर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर आज अमानगंज में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित हांथ से हांथ जोड़ो अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुँचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि एक-एक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति को बताने के लिए घर-घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 5 वर्ष से मध्यप्रदेश में कार्य कर रहा हूं और यह देखने में आ रहा है कि मध्य प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी से नाराज है इसलिए मैं दावे के साथ कह सकता हूं प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। राष्ट्रीय सचिव श्री कपूर ने कहा कि बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि एक दूसरे को नीचा दिखाने से काम नहीं चलेगा बल्कि एकजुट होकर पार्टी जिसको प्रत्याशी बनाती है उसको जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। इस अवसर पर जिला प्रभारी सम्मती सैनी ने कहा कि संगठन में बैठे सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन करते हुए संगठन को गतिशील बनाना है तभी हम अपनी पार्टी की प्रदेश में सरकार बनाने में सफल हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर बहिनों को हर माह 1500 रुपए व 500 रुपये का गैस सिलेंडर देने की बात कर रही है इस बात को भी जन-जन तक पहुंचाना है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता मुकेश नायक ने भी संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोग पाखंड फैलाने में माहिर हैं वह भगवान श्रीराम को भी नहीं छोड़ रहे हैं जबकि भगवान श्रीराम हमारे हैं और वह हम सब की रक्षा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बगैर पैसे के कोई काम नहीं हो रहे हैं चारों तरफ अराजकता का माहौल व्याप्त है लोग भाजपा से त्रस्त हैं इन सभी मुद्दों को हमें प्रमुखता से उजागर करते हुए डटकर मुकाबला करना होगा। जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने कहा कि पूरे जिले के ब्लाकों में बीएलए बनवाए जाने का कार्य चल रहा है और इसके बाद बूथ कमेटियां भी तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन पूरी तरह से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुस्तैद है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम कार्यकर्ताओं की बदौलत जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों को जिताने में कामयाब होंगे। आयोजित कार्यक्रम में पीसीसी मेंबर श्रीकांत पप्पू दीक्षित, शिवजीज सिंह भैया राजा, वरिष्ठ नेता रामकिशोर मिश्रा, डी.के. दुबे, श्रीमती दिव्या रानी सिंह, वीरेंद्र द्विवेदी, मनीष मिश्रा, श्रीमती इंदु तिवारी, अनिल तिवारी, सेवालाल पटेल, संजय पटेल, दीपक तिवारी, स्वतंत्र प्रभाकर, अवस्थी, मनोज सेन, वैभव थापक, जीवनलाल सिद्धार्थ, सुनील अवस्थी, आशीष बागरी, जितेंद्र जाटव, धुराम चौधरी, संजय रेजा, राज बहादुर पटेल, कदीर खान, शशिकांत दीक्षित, रेवती रमन दीक्षित, नीरज खरे, राधाबाई चौधरी, लक्ष्मी दहायत, आनंद शुक्ला, हककुन दहायत, जवाहर पटेल, रामकरण पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद उपाध्यक्ष सौरभ दुबे एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अमानगंज अध्यक्ष भभूत सिंह राजपूत ने किया।
Created On :   25 March 2023 2:20 PM IST