मौसम अलर्ट: मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज भी जमकर हुई बारिश, ओले भी गिरे, लोगों को मिली गर्मी से राहत
- मध्यप्रदेश में बारिश और ओले का दौर जारी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को भी बारिश और ओले का दौर जारी रहा। राज्य के रतलाम, सागर और छिंदवाड़ा में जोरदार बारिश हुई। सागर में कई जगह ओले भी गिरे। वहीं कई जिलों में सुबह और दोपहर को बादल छाए रहे। बता दें कि बीते तीन से चार दिनों में मौसम में आए इस बदलाव के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में सागर, धार, रतलाम, अलीराजपुर और उज्जैन में तेज आंधी के साथ बारिश होने और कुछ जगहों पर ओले गिरने के आसार भी जताए हैं। वहीं बात करें राजधानी भोपाल की तो शुक्रवार की देर रात यहां गरज-चमक के साथ बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में राज्य के नीमच, मंदसौर, झाबुआ, इंदौर, बड़वानी के बावनगजा, दमोह, मऊगंज, कटनी, रीवा, सीधी, गुना, बैतूल, हरदा, आगर, खरगोन के महेश्वर, खंडवा के ओंकारेश्वर, शाजापुर, देवास, नर्मदापुरम, सतना के चित्रकूट, सिंगरौली, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा जिलों में देर रात तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान भी लगाया है।
दरअसल, मौसम में यह बदलाव साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आया है।मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 11 से 12 अप्रैल को भी राज्य में ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। इस दौरान एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इस वजह एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
मौसम में अचानक आए इस बदलाव से किसानों की फसलें नष्ट होने का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि राज्य में जहां भी जनहानि, पशुहानि या किसी अन्य प्रकार की हानि होती है तो सरकार उसके प्रति गंभीर रहेगी। उसे उसकी क्षतिपूर्ति करने के लिए मुआवजा दिया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने स्टोरेज में रखे अनाज को लेकर कहा कि 80 फीसदी अनाज पहले से कवर्ड कैंपस में रखा है लेकिन जो ओपन में है उसको भी सुरक्षित रखने के निर्देश दिये गए हैं।
Created On :   12 April 2024 12:00 AM IST