तस्करी के खिलाफ एक्शन: नशीले सिरप की तस्करी पर युवक गिरफ्तार, डेढ़ लाख की बाइक भी जब्त

नशीले सिरप की तस्करी पर युवक गिरफ्तार, डेढ़ लाख की बाइक भी जब्त
  • नशीले सिरप की तस्करी करता था युवक
  • पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • दो चोरी की बाइक भी जब्त

डिजिटल डेस्क, सतना। रामपुर बाघेलान पुलिस ने बुलेट पर नशीले सिरप की तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कायमी कर जांच की जा रही है। आरोपी के जरिए दो बाइकों की चोरी का भी खुलासा हुआ है। टीआई उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर गाड़ा के पास घेराबंदी कर बिना नम्बर की बुलेट पर जा रहे आरोपी विकास पुत्र राजकुमार तिवारी 24 वर्ष, निवासी गाड़ा, को पकड़ लिया गया। आरोपी की तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग से 8 हजार 840 रुपए का 52 शीशी नशीला सिरप बरामद हो गया। तब एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 21, 22 एवं मप्र ड्रग्स कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत कायमी की गई। उसके कब्जे से तस्करी में इस्तेमाल की गई डेढ़ लाख की बाइक को भी जब्त किया गया है।

दो मोटरसाइकिलों की चोरी का भी खुलासा

पूछताछ में आरोपी ने मरौंहा गांव से दो मोटरसाइकिल चोरी करने का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए उसने दोनों गाड़ियों के पार्ट्स अलग कर दिए हैं, ताकि बेचने में आसानी रहे और पकड़े जाने का खतरा भी कम हो। आरोपी की निशानदेही पर इंजन, नम्बर प्लेट समेत 30 हजार का सामान बरामद किया गया। आरोपी को शनिवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया।

Created On :   17 March 2024 12:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story