चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज नहीं खेलेंगे मिशेल मार्श

Mitchell Marsh will not play Pakistan series due to injury: Report
चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज नहीं खेलेंगे मिशेल मार्श
रिपोर्ट चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज नहीं खेलेंगे मिशेल मार्श
हाईलाइट
  • कप्तान एरोन फिंच ने अपनी रिपोर्ट में कहा था
  • प्रशिक्षण के दौरान
  • उन्हें चोट लग गई थी

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा, टीम के ऑलराउंडर मिशेल मार्श चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं। यह जानकारी ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से दी गई है। कप्तान एरोन फिंच ने अपनी रिपोर्ट में कहा था, प्रशिक्षण के दौरान, उन्हें चोट लग गई थी। टीम में उनके शामिल होने के लिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वह आगे इससे ठीक हो पाते हैं या नहीं।

अगर मार्श की चोट गंभीर है, तो उनका आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलना मुश्किल हो सकता है। मार्श आईपीएल के पिछले दो सीजनों में शुरुआती मैच में चोट और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहते हुए बायो-बबल में थकान के कारण नहीं खेल पाए थे।इस बीच, गद्दाफी स्टेडियम में पहले वनडे के लिए युवा ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन उनकी जगह लेंगे। ग्रीन ने अब तक सिर्फ एक वनडे खेला है।

आईएएनएस

Created On :   28 March 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story