जब हेलेन के गाने पर खुद को डांस करने से रोक नहीं पाईं मलाइका अरोड़ा

When Malaika Arora could not stop herself from dancing to Helens song
जब हेलेन के गाने पर खुद को डांस करने से रोक नहीं पाईं मलाइका अरोड़ा
जब हेलेन के गाने पर खुद को डांस करने से रोक नहीं पाईं मलाइका अरोड़ा
हाईलाइट
  • जब हेलेन के गाने पर खुद को डांस करने से रोक नहीं पाईं मलाइका अरोड़ा

मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। डांस दिवा मलाइका अरोड़ा हाल ही में एक टेलीविजन रियलिटी टीवी शो के आने वाले एपिसोड की शूटिंग के दौरान हेलेन के जादू में डूबती नजर आईं।

दरअसल, मलाइका ने डांस पर आधारित रियलिटी शो, इंडियाज बेस्ट डांसर में जज के रूप में वापसी की है।

शूटिंग के दौरान जब प्रतियोगी श्वेता स्टेज पर गईं और उन्होंने हेलेन के पॉप क्लासिक पिया तू अब तो आजा गाने पर परफॉर्म करना शुरू किया तो मलाइका खुद को रोक नहीं पाईं। वे स्टेज पर गईं और प्रतियोगी श्वेता के साथ इस सदाबहार गाने पर डांस करने लगीं।

मलाइका ने कहा, इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर वापस आना बहुत अच्छा लग रहा है। प्रतियोगी इतना अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं कि हमें जज के तौर पर निर्णय लेना मुश्किल हो रहा है। इस सप्ताह हम शो में बॉलीवुड के दिग्गजों का जश्न मना रहे हैं, इसके चलते प्रतियोगी उनके गानों पर परफॉर्म कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, जब श्वेता (प्रतियोगी) ने पिया तू अब तो आजा पर प्रस्तुति दी तो मैं खुद को रोक नहीं पाई। ये एक ऐसा सदाबहार गाना है, जो हम सभी ने अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार सुना होगा।

इंडियाज बेस्ट डांसर यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

Created On :   23 July 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story