Bigg Boss 19 Finale: गौरव खन्ना जीते बिग बॉस 19 का फिनाले, फरहाना भट्ट रहीं रनरअप,

गौरव खन्ना जीते बिग बॉस 19 का फिनाले, फरहाना भट्ट रहीं रनरअप,
टेलीविजन की दुनिया के सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस सीजन 19 को उसका विनर मिल चुका है। गौरव खन्ना ने विजेता चुने गए हैं। वहीं, फरहाना भट्ट उपविजेता रहीं। प्रणीत मोरे तीसरे, तान्या मित्तल चौथे और अमाल मलिक पांचवे स्थान पर रहे।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टेलीविजन की दुनिया के सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस सीजन 19 को उसका विनर मिल चुका है। गौरव खन्ना ने विजेता चुने गए हैं। वहीं, फरहाना भट्ट उपविजेता रहीं। प्रणीत मोरे तीसरे, तान्या मित्तल चौथे और अमाल मलिक पांचवे स्थान पर रहे।

फिनाले में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और करण कुंद्रा जैसे स्टार्स अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इनके अलावा भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी आज फिनाले में शामिल हुए। उन्हें कल यानि शनिवार को लॉरेंस गैंग की ओर से धमकी भरा कॉल आया था।

कॉल पर एक शख्स ने चेतावनी दी थी कि अगर वो सलमान खान के साथ बिग बॉस विनर-19 मंच साझा करेंगे, तो इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाएंगे। हालांकि, धमकी के बावजूद पवन सिंह फिनाले में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सलमान खान के साथ गाने पर डांस भी किया।

बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त को हुई थी और हमेशा की तरह इस बार भी शो को सलमान खान ने होस्ट किया।

धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सलमान

फिनाले के दौरान सलमान खान ने सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र को याद किया। इस दौरान वो भावुक भी हो गए। शो में उनके और धर्मेंद्र के पुराने वीडियो दिखाए गए, जिन्हें देखकर वो भावुक हो गए। शो में धर्मेंद्र के पुराने वीडियो दिखाए गए, जिन्हें देखकर उनकी आंखों से आंसू निकल आए।

Created On :   8 Dec 2025 1:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story