वोट मांगने गए कांग्रेसी मंत्री नागराज ने बीच सड़क पर किया नागिन डांस, देखें वीडियो

Congress minister danced on Nagin song during election campaigning
वोट मांगने गए कांग्रेसी मंत्री नागराज ने बीच सड़क पर किया नागिन डांस, देखें वीडियो
वोट मांगने गए कांग्रेसी मंत्री नागराज ने बीच सड़क पर किया नागिन डांस, देखें वीडियो
हाईलाइट
  • चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे नागराज
  • मंत्री के काफिले के साथ बैंड भी था
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक के आवास मंत्री एमबीजी नागराज ने प्रचार के दौरान जमकर नागिन डांस किया, वो कर्नाटक के होसकोटे में चुनाव-प्रचार करने पहुंचे थे, नागराज का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

अपने समर्थकों के साथ नागराज मंगलवार को होसकोटे के काटीगेनहल्ली गांव पहुंचे थे, यहां उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार वीरप्पा मोइली के लिए चुनाव प्रचार किया। मंत्री के काफिले के साथ संगीत बैंड भी चल रहा था, जिसने पहुंचते ही "नागिन" धुन बजानी शुरू कर दी। 

धुन बजते ही मंत्री ने अपने समर्थकों के साथ नागिन डांस करना शुरू कर दिया, जो करीब 10 मिनट तक चला। नागराज ने जिस "मन डोले मेरा तन डोले" धुन पर डांस किया वह 1954 में आई नागिन फिल्म का गाना था। यह पहला मौका नहीं है, जब मंत्री ने सार्वजनिक जगह पर डांस किया हो, इसके पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं।

 

 

 

 

 

Created On :   10 April 2019 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story