- Home
- /
- वायरल न्यूज़
- /
- PM Modi Praises Indian Special...
PM Modi Praises Indian Special Forces Dog 'VIDA' and 'SOPHIE'
By - Bhaskar Hindi |17 Sept 2020 12:12 PM IST
PM Modi Praises Indian Special Forces Dog 'VIDA' and 'SOPHIE'
सोफी और विदा भारतीय सेना की डॉग स्क्वाड में कमांडर डॉग्स हैं। इन दोनों को 15 अगस्त के दिन चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के कमेंडेशन कार्ड से भी सम्मानित किया गया है। ये कार्ड डॉग्स को ऑपरेशन्स में अपनी काबिलियत और अपनी बहादुरी दिखाने के लिए दिए जाते हैं। सोफी और विदा ने पिछले 5 आतंकियों के ठिकानों के बारे में सेना को बताया और साथ ही 30 विस्फोटकों को सूंघ कर खोज निकाला था। सोफी कॉकर स्पैनियल नस्ल की हैं तो विदा की नस्ल लैब्राडोर है। भारतीय सेना की डॉग स्क्वाड के कुत्ते मित्र देशों की सेनाओं में भी तैनात हैं और वहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पीएम मोदी ने भी अपनी मन की बात में सोफी और विदा की बहादुरी और कार्य क्षमता की सराहना की।
Created On :   3 Sept 2020 10:37 AM IST
Next Story