अजब गजब: बेडरूम में घुस गए आवारा मवेशी सांड, डरी हुई महिला घुसी अलमारी में, 2 घंटे भगाने की कोशिश के बाद भी नहीं हुआ टस से मस

- सोशल मीडिया पर कई सारी घटनाएं आती हैं सामने
- एक औरत के घर में घुस गया बैल
- वीडियो हो रहा है वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी में उस वक्त 2 घंटा हाई वॉल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जब वहां के एक घर में एक गाय और उसके पीछे पीछे एक बड़ा सा सांड घुस गया। खुले हुए गेट से अंदर घुसे दोनों जानवर सीधे बेडरूम की ओर बढ़ गए और देखते ही देखते वो सांड बेड पर जाकर बैठ गया । डर के मारे महिला ने खुद को बेडरूम की अलमारी में बंद कर लिया।
लाठी, पानी नहीं बल्कि एक कुत्ते ने दिया साथ
घर में से आ रही आवाजें सुन आस पास के लोगों ने भी घर में जाकर जांच करने की कोशिश की जहां उन्होंने बेडरूम में दोनों मवेशियों को आराम फरमाते पाया। लोगों ने दोनों जानवरों को डराकर भगाने की कोशिश की, लेकिन गाय और सांड अपनी जगह से हिले भी नहीं। इसके बाद उनको भगाने के लिए पानी फेंकने से लेकर , लाठियों से आवाज करने और पटाखे फोड़ने तक हर तरह के प्रयास किए गए। लेकिन जब फिर भी बात नहीं बनी तो वहां खड़े एक आदमी ने अपने पालतू कुत्ते की मदद ली। कमरे में आते ही कुत्ते ने इतनी जोर से भौंकना शुरू कर दिया की दोनों मवेशी डर के मारे कमरे से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे।
घटना का वीडियो हो रहा वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , जानवरों को भगाने के बाद महिला को बचाया गया और डॉक्टरों के पास ले जाया गया। बता दें, इस पूरी घटना का वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था और इसके सोशल मीडिया पर डालते ही यह वायरल हो गया। वीडियों में महिला की घबराहट और जानवरों की ठसक साफ दिख रही है, जिसने कारण भी लोगों में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
Created On :   23 April 2025 6:58 PM IST















