अजब गजब: ऑर्डर लेने के लिए नीचे नहीं उतरा आदमी, तक डिलीवरी बॉय ने किया ऐसा काम कि देखकर लोग करने लगे तारीफ

ऑर्डर लेने के लिए नीचे नहीं उतरा आदमी, तक डिलीवरी बॉय ने किया ऐसा काम कि देखकर लोग करने लगे तारीफ
सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डिलीवरी बॉय ग्राहक को नीचे बुलाता है लेकिन ऑर्डर लेने नहीं आता है तो डिलीवरी बॉय खुद ही खाना खा लेता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अधिकांश लोग अक्सर ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं और कई बार डिलीवरी करने वालों से कुछ फेवर भी मांग लेते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है लेकिन मामला उल्टा पड़ गया है। कुछ समय पहले ही एक जोमैटो डिलीवरी बॉय ने ऑर्डर किया हुआ खाना खुद ही खा लिया। जिसकी वजह उसने ग्राहक को बताई है। डिलीवरी बॉय ने कहा है कि ग्राहक अपनी बिल्डिंग से नीच नहीं आ रहा था और रात बहुत हो गई थी इसलिए उसने ग्राहक से कहा कि आप नीच आ जाइए लेकिन ग्राहक ने मना कर दिया और इसलिए ही डिलीवरी बॉय ने खुद ही खाना खा लिया।

क्यों खा लिया खाना?

बता दें, जोमैटो डिलीवरी बॉय का नाम अंकुर ठाकुर है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वहीं युवक ने शिकायत की है कि ग्राहक को नीचे आकर खाना लेने के लिए कहने पर, ग्राहक ने डिलीवरी बॉय के साथ बहस शुरू कर दी। अंकुर ने आरोप लगाया कि ग्राहक बालकनी में खड़ा होकर चिल्ला रहा था और उनका दावा है कि उन्होंने खाने के लिए पैसे दिए हैं, इसलिए डिलीवरी बॉय को ऊपर जाकर खाना पहुंचाना होगा। अंकुर ने भी जवाब दिया। युवक ने कहा कि रात के ढाई बज चुके हैं। वह सड़क पर बाइक खड़ी करके नहीं जाना चाहता। क्योंकि कोई बाइक चुराकर भाग सकता है। इसलिए उन्होंने ग्राहक से खाने की डिलीवरी लेने के लिए नीचे आने का अनुरोध किया था। लेकिन जब ग्राहक नीचे नहीं आया तो डिलीवरी बॉय ने खुद ही खाना खा लिया।


वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स आए हैं। साथ ही कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक ने कहा है कि बहुत बढ़िया भाई आप खा लो। तो दूसरे ने कहा है कि अमीरी आते ही इंसान में घमंड आ जाता है। ऐसे ही कई लोगों ने डिलीवरी बॉय का समर्थन किया है।

Created On :   16 Jan 2026 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story