अजब गजब: टीचर ने पकड़ी बच्चों की इंस्टा आईडी, नाम पढ़कर उड़ गए होश, लोगों को भी आई जमकर मजा, वीडियो हो रहा वायरल

टीचर ने पकड़ी बच्चों की इंस्टा आईडी, नाम पढ़कर उड़ गए होश, लोगों को भी आई जमकर मजा, वीडियो हो रहा वायरल
बच्चों-बच्चों की इंस्टाग्राम आईडी बन रही है। स्कूल के टीचर ने अपने ही स्टूडेंट्स की इंस्टा आईडी पकड़ी है और सभी के एक से बढ़कर एक नाम हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर बड़े से बड़े इंसान से लेकर बच्चे तक मौजूद हैं। यहां पर अक्सर कई सारे वीडियोज वायरल होते रहते हैं। लेकिन कुछ वीडियोज ऐसे भी हैं जिनको देखते से ही हंसी निकल आती है। साथ ही कई बार ऐसे वीडियोज भी दिखते हैं जिनको देखकर हंसी तो आती ही है साथ ही हैरानी भी होती है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल के छोटे बच्चों और उनेक मासूम चेहरों को देखकर इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि बच्चों ने कैसे अजीबोगरीब नाम रखे हैं।

वीडियो में क्या आ रहा है नजर?

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक टीचर अपने बच्चों की इंस्टाग्राम आईडी चेक कर रहा होता है। टीचर के साथ तीन बच्चे खड़े होते हैं जो बहुत मासूमियत के साथ खड़े रहते हैं और वे हंस भी नहीं रह होते हैं। उन बच्चों का टीचर उनकी आईडीज के अजीबोगरीब नाम भी पढ़ता है। टीचर नाम पढ़ता है, एक बच्चे का नाम होता है लक्की शूटर। तो दूसरे का नाम माफिया नाम से रखा होता है और तीसरे बच्चे का नाम रात के शिकारी के साथ रखा होता है। मासूम चेहरों के नामों को देखकर टीचर खुद भी हैरान रह जाता है।

वीडियो हो रहा सोशल मीडिया में वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो पर जमकर व्यूज और लाइक्स आए हैं। साथ ही कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई के शूटर पकड़े गए हैं। तो दूसरे कह रहे हैं कि हम तो बहुत ही ज्यादा पीछे रह गए हैं। ऐसे ही कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Created On :   17 Jan 2026 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story