अजब गजब: छिपकली के लिए शख्स ने बनाएं ठंड के कपड़े, पहनकर छिपकली नजर आ रही थी क्यूट, यहां देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर गेट रेडी विद मी वाले वीडियोज वायरल होते हैं। कई बार तो इंसानों के होते हैं तो कई बार जानवरों के भी देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छिपकली कपड़े पहने हुई दिखती है। उस छिपकली के लिए उसका मालिक स्वेटर और टोपा बनाता है। वो पहनकर छिपकली बहुत ही ज्यादा क्यूट लगती है और तो और वो पोज भी बहुत ही शानदार तरह से देती है। उसको देखकर सभी लोग बहुत ही ज्यादा हैरान हो जाते हैं। बता दें, वो जो कपड़े पहनती है वो लोग खरीद भी सकते हैं।
यह भी पढ़े -ट्रेन में हुआ उनो रिवर्स! शख्स ने किन्नर को पैसे देने की जगह खुद ही मांग लिए पैसे, वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक शख्स अपनी पेट छिपकली के लिए स्वेटर बनाता है। ठंड में उसकी छिपकली को सर्दी ना लग जाए इसलिए वो गर्म ऊन से कपड़े बनाकर उसको पहना देता है। छिपकली भी ऑरेंज और व्हाइट स्वेटर और टोपे के साथ बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रही होती है। साथ ही छिपकली पोज भी देती है और इधर-उधर इतराती हुई नजर आती है। उसको देखकर लोग भी काफी ज्यादा हैरान हो जाते हैं। आखिर में शख्स बताता है कि कोई भी अपनी पेट के लिए कपड़े खरीद सकता है जो सिर्फ और सिर्फ 50 रुपए का मिल जाएगा।
यह भी पढ़े -प्लेन में साथ वाले पैसेंजर ने बदली सीट, तो बाद में पता लगी ऐसी वजह कि जानकर उड़ गए होश, जानें क्या था कारण?
वीडियो हो रहा वायरल
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर हजारों व्यूज आ चुके हैं और लाइक्स भी आए हैं। साथ ही लोगों ने कमेंट करके भी प्रतिक्रिया दी है। एक शख्स का कहना है कि ये एआई है। तो दूसरे ने कहा है कि छिपकली अब मसककली लग रही है। ऐसे ही कई और लोगों ने अलग-अलग भावनाएं शेयर की हैं।
Created On :   14 Jan 2026 6:50 PM IST













