जब कैमरों को देख कर जानवरों ने की ऐसी-ऐसी हरकतें, हंसी रोक नहीं पाएंगे आप
डिजिटल डेस्क । कैमरे पर नजर पड़ने के बाद दुखी और नाराज शख्स भी मुस्कुराना शुरू कर देता है। अगर कैमरा अपने करीबी दोस्त के पास हो तो थोड़ी मस्ती भी हो जाती है। कई बार लोग कैमरा देख कर अजीबो-गरीब मुंह बना लेते हैं, तो कभी ऐसी हरकतें करने लगते हैं जिन्हें देख हंसी नहीं रुकती है, लेकिन कभी सोचा है कि जानवर भी कैमरे को देख कर ऊल-जूलूल हरकत कर सकते हैं। हाल ही में कॉमेडी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी पुरस्कारों का एलान किया गया। फाइनल लिस्ट में कुल 41 तस्वीरों का चयन किया गया है। इनमें से कुछ मजेदार तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं। जिन्हें देखने के बाद आप दिन भर ताजगी महसूस करेंगे।
गिरगिटों को गले लगते हुए देखने का सौभाग्य Sergey Savvi के कैमरे के जरिए ही संभव हो पाया।
Danielle D'Ermo Re ने अपने कैमरे के जरिए बताया कि सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि नाइट शिफ्ट के बाद उल्लूओं को भी नींद आती है।
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर Sergey Savvi के हाथ में कैमरा देखकर लंगूरों को लगा कि कोई फिल्म डायरेक्टर आ गया।
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर Robert Adamson को कैमरे के साथ देखते ही कुछ इस तरह पाउट बनाने लगा बारासिंघा।
किसी गंभीर विषय पर चर्चा हो रही थी तभी वहां वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर Amy Kennedy पहुंच गई।
फोटोग्राफर Roie Galitz को देखते ही कुछ इस तरह का पोज देने लगा पोलर बियर।
रास्ते में भालू मियां फोटोग्राफर Jonathan Irish को जागरूक करते नजर आए, फिर क्या था क्लिक का बटन दबा दिया।
मौसम रोमांटिक था और फोटोग्राफर Sergey Savvi मौके पर मौजूद थे।
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर Ke Qiang Ruan के कैमरे के जरिए देखें चिड़ियाओं का ब्लैक स्विमर गैंग।
रूठी शेरनी को मनाने की कवायद में जुटा हुआ था शेर, तभी फोटोग्राफर Maureen Toft ने अपने कैमरे का बटन दबा दिया।
चूहे की ऐसी प्रतिक्रिया को देखने के बाद मशहूर कार्टून कार्यक्रम टॉम एंड जेरी के, जेरी की याद आ जाती है। MARY MCGOWAN के कैमरे ने किया करिश्मा।
Created On :   21 Sept 2018 3:01 PM IST